Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / अंडर 19 पुरुष वर्ग का अंतिम फाइनल क्रिकेट ट्रायल 28 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक कमला क्लब में

अंडर 19 पुरुष वर्ग का अंतिम फाइनल क्रिकेट ट्रायल 28 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक कमला क्लब में

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि हाल ही में सम्पन्न अंडर 19 वर्ग की पुरुष खिलाडियों का प्रयागराज में हुए  इंटर-जोन ट्रायल में मंडल के चयनित 11 खिलाड़ियों को अंतिम चरण के फाइनल ट्रायल हेतु चयन किया गया है | चयनित खिलाडियों का अंतिम ट्रायल आगामी दिनांक 28 सितम्बर 2023 से 02 अक्तूबर 2023 तक कानपुर स्थित कमला क्लब में होगा | चयनित खिलाडियों में धनञ्जय यादव, कुलदीप सिंह चौहान, प्रियांशु राय, हर्षित सिंह, हिमांशु सिंह, लोकेश पाण्डेय, दिव्यांशु उपाध्याय, ऋतुराज सिंह, कुलदीप कृष्णा, अराफात खान, संदीप विश्वकर्मा एवं प्रीत राय शामिल हैं | उन्होंने सभी खिलाडियों को निर्देशित किया कि दोनों ही खिलाड़ी दिनांक 28 सितम्बर 2023 को प्रातः 08:00 बजे तक कमला क्लब में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें | सभी खिलाड़ी अपने मूल आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र साथ में अवश्य लेकर जाएँ तथा अनुशासन में रखते हुए अपना बेहतर प्रदर्शन करें! इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स काउंसिल सदस्य तथा गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि गाजीपुर मंडल के चयनित खिलाडियों की संख्या में नित्यप्रति वृद्धि होना मंडल के लिए गर्व का विषय है | उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी गाजीपुर मंडल सहित सम्पूर्ण पूर्वांचल के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के आधार पर आगे बढ़ेंगे | उन्होंने बताया कि प्रयागराज में हाल ही में सम्पन्न हुए अंडर 16 तथा अंडर 19 के इंटर जोन ट्रायल में गोरखपुर, इलाहाबाद, वाराणसी तथा गाजीपुर मंडल ने भाग लिया था | ट्रायल के सभी मैचों में गाजीपुर मंडल के खिलाडियों ने अंडर 16 तथा अंडर 19 वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके लिए गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह सहित कोच संजय राय, रंजन सिंह तथा शहंशाह खान बधाई के पात्र हैं | खिलाडियों में व्याप्त अनुशासन के उन्होंने वैभव सिंह की तारीफ की | उन्होंने बलिया के अजय तथा अजित सिंह सहित मऊ के डॉसंजय सिंह तथा आजमगढ़ के जे०पी० सिंह की भी भूरी-भूरी- प्रशंसा की |

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सहकारी बिक्री केंद्र पर हुआ नैनो उर्वरक का प्रशिक्षण कार्यक्रम

गाजीपुर! नैनो उर्वरको पर आधारित सहकारी बिक्री केन्द्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। …