Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / जीएसटी को लेकर जनपद ईट समिति की बैठक सम्पन्न

जीएसटी को लेकर जनपद ईट समिति की बैठक सम्पन्न

गाजीपुर। जनपद ईंट समिति की बैठक लंका स्थित एक होटल में सम्पन्‍न हुई। जिसमे अध्‍यक्ष रजनीकांत राय ने जीएसटी के संबंध में बताया कि भट्ठा स्‍वामी कोयला की खपत तथा निर्माण के अनुपात में जीएसटी जमा करने का सुझाव दिया। प्रदूषण सहमति प्राप्‍त करने तथा जिग-जैग भट्ठा बनाने के लिए एमएसएमई में रजिस्‍ट्रेशन कराने का अनुरोध किया। जिसके लिए प्रदेश संगठन से कम ब्‍याज पर बैंक से लोन के लिए प्रस्‍ताव पारित हुआ। महामंत्री लल्‍लन सिंह ने संगठन के प्रति भट्ठा स्‍वामियों की दिल्‍ली धरना प्रदर्शन में भाग लेने के लिए आभार व्‍यक्‍त किया। प्रदेश संगठन द्वारा उपलब्‍ध सस्‍ते दर पर कोयला उपलब्ध होने की जानकारी दिया। श्री सिंह ने आय-व्‍यय प्रस्‍तुत किया जिसे सर्वसम्‍मति से पारित किया गया। गत कई वर्षों से विनिमयन कर में वृद्धि नहीं होने के लिए प्रदेश संगठन तथा प्रदेश सरकार के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया। बैठक ककी अध्‍यक्षता मुन्‍ना यादव ने किया। इस मौके पर श्‍यामनारायण सिंह, दीपचंद्र कुशवाहा, गोपाल राय, सदानंद यादव, बब्लू राय, आसिफ, पवन राय, संजय सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक महन्थ रामाश्रय दास जी के मूर्ति के स्‍थापना के लिए हुआ भूमि पूजन

गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक ब्रह्मलीन महन्थ रामाश्रय दास जी महाराज की मूर्ति …