गाजीपुर। सपा के व्यंगबाणों पर प्रहार करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पूर्वांचल न्यूज डाट काम को बताया कि समाजवादी पार्टी के लोग एक विधानसभा के जीत पर इतराये नहीं दिल थाम करके बैठें नही तो हार्ट अटैक आ जाएगा। उन्होने कहा कि भाजपा की तैयारी लोकसभा चुनाव 2024 की है। घोसी विधानसभा के उपचुनाव में हारने से योगी सरकार पर कोई असर नहीं पडेगा। उन्होने बताया कि मिशन 2024 में सपा का यूपी से सफाया हो जायेगा। उन्होने कहा कि जहां तक हमारा और दारा सिंह चौहान की बात है हम लोग जमीनी नेता हैं। हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं के बदौलत खडी है जबतक हमारे कार्यकर्ता और शुभचिंतक हमारे साथ हैं तबतक हमें मंत्री बनने से कोई नही रोक सकता है। आने वाले समय में हम और दारा सिंह चौहान मंत्री की शपथ लेंगे।
Home / ग़ाज़ीपुर / ओमप्रकाश राजभर ने सपा पर किया पलटवार, दिल थाम कर बैठे सपाई, जल्द ही हम और दारा लेंगे मंत्री पद की शपथ
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
हसनपुरा गांव में चैता कार्यक्रम में शानदार मुकाबला में लोगो ने उठाया आनन्द
ग़ाज़ीपुर। बुधवार की रात्रि में ब्लॉक रेवतीपुर के हसनपुरा गांव में अपनी पुरानी परम्परा को …