गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय समता भवन पर घोसी उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी सुधाकर सिंह के जितने पर जश्न मनाते हुए हर्ष व्यक्त किया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया। जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने हर्ष व्यक्त करते हुए इस जीत को लोकतंत्र की जीत बताया। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में घोसी की जनता ने भाजपा के घमंड को तोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जिस तरह से भाजपा के नेता और उनके सहयोगी नेता ओमप्रकाश राजभर जी ने दंभपूर्ण व्यक्तव्य दिया और बदजुबानी की उसे घोसी की जनता ने नापसंद करते हुए इस चुनाव में करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि घोसी की जनता ने भाजपा की साम्प्रदायिक और नकारात्मक राजनीति को नकार दिया है। भाजपा की तोड़फोड़,समाज में घृणा और नफ़रत तथा बांटने वाली राजनीति को घोसी की जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।पुर्व सांसद जगदीश कुशवाहा ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा ने सरकारी मशीनरी का खुलकर दुरूपयोग किया और कार्यकर्ताओं को नाहक परेशान और उनका उत्पीड़न किया लेकिन पार्टी के कार्यकर्ता डरे नहीं बल्कि डटकर उनके जुल्म का सामना किया जिसके कारण उन्हें मुंह की खानी पड़ी है।समाजवादी पार्टी के राज्य कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य रामधारी यादव ने कहा कि घोसी उपचुनाव परिणाम 2024लोकसभा के चुनाव परिणाम का संकेत है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की जनता भाजपा के झूठ,फरेब,और जुमलों से ऊब चुकी है। आगामी लोकसभा के चुनाव में भाजपा की बिदाई तय है।इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेश कुमार यादव, डॉ समीर सिंह रामाशीष यादव,पप्पू यादव नन्दलाल यादव, राधेश्याम यादव, धर्मेंद्र सिंह यादव आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।इस कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव एवं मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने किया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
एमजेआरपी पब्लिक स्कूल गाजीपुर में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
गाजीपुर। गाजीपुर पब्लिक स्कूल एसोसिऐशन के अंर्तगत जिला स्तरीय अन्तर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन …