गाजीपुर। अमर नाथ पूर्वांचल इण्टर कालेज सहजतपुर बाराचवर के प्रागण मे काफी दिनो से बनकर तैयार पुर्व ब्लाक प्रमुख स्व.रामनाथ यादव की आदमकद प्रतिमा का अनावरण जम्मू कश्मीर के एल.जी.मनोज सिन्हा ने राज्य सभा सांसद नीरज शेखर की उपस्थिति मे शनिवार के दिन मंत्रोच्चार के बीच प्रतिमा से कपड़ा हटाकर अनावरण किया,तथा शिलापट से पर्दा हटाया ।महामहिम ने इस अवसर पर स्व०रामनाथ यादव का स्मरण करते हुये उनकी प्रतिमा पर श्रद्वासुमन अर्पित किये । कास्य धातु से निर्मित आदमकद मुर्ति 6 फिट ऊँची और एक टन वजनी है । इस प्रतिमा को सासंद नीरज शेखर ने सपा के शासन काल मे निर्मित कराया था।तब से यह प्रतिमा अनावरण के लिये किसी की प्रतिक्षा मे पाँच बर्षो से अमरनाथ इण्टर कालेज सहजतपुर बाराचवर के परिसर मे स्थापित थी । महामहिम श्री सिन्हा ने अपने उद्बोधन मे कहा की स्व.रामनाथ जी समाजवाद के अच्छे सिपाही होने के बावजूद वो हमारे अच्छे गुरु भी रहे ।अग्रेजी के अध्यापक के तौर पर उन्होंने अपने विद्यार्थीयों को बेहतरीन शिक्षा देने मे कही कोर कसर नही छोडी वे कभी अपने सिद्वान्तों से समझौता नही किया ।शिक्षा के बदलौत ही भारत विश्वगुरु रहा है । यहाँ के लोग गुरुकुलों मे शिक्षा ग्रहण कर जो देश के लिये काम किया उसकी बदौलत भारत सोने की चिडिय़ा बना । उन्होंने बताया की भारत के कल करखानो मे तैयार किये गये स्टीट से बनी तलवार व पानी के जहाज बिश्व मे अपना अलग पहचान थी ।शिक्षा के बदौलत ही भारत सोने की चिडिय़ा था आज भारत विश्व की पाँचवी अर्थ ब्वस्था है बहुत जल्द ही यह दुनिया की तीसरी अर्थ व्यवस्था बनने जा रहा है यह हमारे देश की शिक्षानीति की ही देन है ।राजनीति मे व्यापार नही होना चाहिए जो लोग राजनीति मे व्यापार कर रहे है उन्हें देश की जनता समझ चुकी है और उन्हें मुँहतोड जबाब देने का काम कर रही है ।आज हमको जो जिम्मेदारी मिली है मै आप सभी को भरोसा दिलाता हुँ कि आप का यह लाल जम्मू कश्मीर को एक शुत्र मे बाँध कर ही दम लेगा ।अंत मे मे उन्होंने कहा की रामनाथ जी हमारे शिक्षक रहे उनकी प्रतिमा का अनावरण कर हम गौरवांवित महसूस कर रहे है इसके लिये उन्होंने सासंद नीरज शेखर व रामनाथ जी के परिजनो को धन्यबाद ज्ञापित किया । विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सासंद नीरज शेखर ने कहा कि स्व०ब्लाक प्रमुख रामनाथ यादव की प्रतिमा को तैयार कराने के बाद अनावरण कराने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन सफल नही रहा।इस अवसर पर मै राज्यपाल का धन्यबाद देता हूं की मेरे द्वारा एक बार कहे जाने पर मेरे अनुरोध को स्वीकार किया तथा अपने ब्यसततम समय निकालकर पुर्व स्व० प्रमुख रामनाथ जी के प्रतिमा का अनावरण किया मै इसके लिए सदा आभारी रहूगा।आगे उन्होने कहा की कुछ लोग उनकी मुर्ति का अनावरण नही करने देना चाहते थे वे लोग आज इस कार्यक्रम मे उपस्थित नही है।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक बिरेन्द्र सिंह ने किया तथा संचालन सयुक्त रूप से डा.सानन्द सिंह व कमलेश यादव अरविन्द ने किया इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजयशंकर राय, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह , कृष्णबिहारी राय,नरेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री विजय मिश्रा, अरबिंद राय,बिजयशंकर राय ,श्याराज तिवारी ,नथुनी सिंह ,कृष्णानंद राय ,पूर्व बिधायक कालीचरण राज भर ,अंगद यादव,बब्बन यादव,कौशल सिंह,वासुदेव पाण्डेय,कमलेश यादव , कृपाशंकर सिंह,विक्की तिवारी ,टुनटुन सिंह, सत्यदेव सिंह,रामकृत राजभर,अशोक यादव,उमेश सिंह,श्रीप्रकाश राय,राजू सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन सयुक्त रूप से डा०सानन्द सिंह व कमलेश यादव अरविन्द ने किया।अंत मे स्कूल के प्रधानाचार्य अमरनाथ यादव ने कार्यक्रम मे आये हुए लोगो के प्रति आभार प्रकट किया।
Home / ग़ाज़ीपुर / ब्लाक प्रमुख रामनाथ यादव की प्रतिमा का एलजी मनोज सिन्ह ने किया अनावरण, कहा- समाजवादी सिपाही होने के बावजूद वह अच्छे गुरू थे
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
उ.प्र. महिला आयोग के सदस्य गीता बिंद 27 नवंबर को आयेंगी गाजीपुर
गाजीपुर। उत्तर प्रदेशराज्य महिला आयोग द्वारा नामित सदस्य गीता बिन्द सदस्य राज्य महिला आयोग की …