गाजीपुर। सैदपुर विधानसभा के इशोपुर में समाजवादी पार्टी के नयनियुक्त नेता कैलाशपति पांडेय का जोरदार स्वागत किया गया। रामकरन दादा के स्मृति स्थल पर दर्जनों की संख्या में समाजवादी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने कैलाशपति पांडेय को फूल मालाओं से लाद दिया। बसपा विधायक स्व दीनानाथ पांडेय के भाई प्रमुख उद्योगपति एवं सक्रिय समाजसेवी कैलाशपति पांडेय ने स्व रामकरन यादव के मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनसे समाजवाद की राह पर चलने का आशीर्वाद मांगा। पूर्व एमएलसी डॉ विजय यादव ने कहा कि कैलाशपति जी शुरू से ही समाजवादी विचारधारा के रहे है। अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा सर्व समाज की भलाई के विषय में कार्यरत रहे है। सरकार के खिलाफ किसानों जवानों और दुकानदारों की लड़ाई में कैलाशपति अहम भूमिका निभाएंगे। कैलाशपति पांडेय ने कहा कि वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार निरंकुश हो गई है। सरकार के मनमाने पन से आज किसान जवान दुकानदार छोटे व्यापारी बड़े व्यवसायी और नौकरीपेशा लोग भी त्रस्त हो गए है। सरकारी नियंत्रण से बाहर हो चले नौकरशाह भी बेलगाम हो गई है। मनमाने तरीके से विपक्ष के नेताओं को परेशान किया जा रहा है। सैदपुर के विधानसभा अध्यक्ष कमलेश यादव, जिला उपाध्यक्ष आशीष यादव राहुल, वरिष्ठ नेता कमला यादव, कोषाध्यक्ष राजेश पाल, रामविजय चौहान, पारसनाथ, विश्वदीप त्रिपाठी, डॉ बंशीधर यादव, दिना यादव रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
उ.प्र. महिला आयोग के सदस्य गीता बिंद 27 नवंबर को आयेंगी गाजीपुर
गाजीपुर। उत्तर प्रदेशराज्य महिला आयोग द्वारा नामित सदस्य गीता बिन्द सदस्य राज्य महिला आयोग की …