गाजीपुर। गुरु शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का अहम और पवित्र हिस्सा है जिसके कई स्वर्णिम उदाहरण इतिहास में दर्ज है। गुरु शिष्य परंपरा की इस संस्कृति को और भी पवित्र बनाए रखने के लिए पूरे भारतवर्ष में भारतीय संस्कृति के संवाहक तथा शिक्षाविद उत्कृष्ट वक्ता, महान दार्शनिक, अहंकार एवं दंभ से दूर कुशल व्यक्तित्व के धनी द्वितीय किंतु अद्वितीय राष्ट्रपति और आस्थावान हिंदू विचारक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। गुरु और शिष्य के इस रिश्ते को और भी प्रगाढ़ करने के लिए अपनी उत्कृष्ट शिक्षा पद्धति के साथ लगातार छात्रों के चौमुखी विकास के लिए तत्पर शहर में स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में भी शिक्षक दिवस बड़ी घूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक मोहित श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य डा0 राजेश कारकून ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं के सम्मान के लिए अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा भी छात्रों के प्रोत्साहन हेतु म्युजिकल चेयर रेस जैसे अनेक मनोरंजक खेल खेला गया।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक मोहित श्रीवास्तव द्वारा विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को उपहार एवं प्रशस्तिपत्र चिन्ह देकर सम्मानित किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य ने पूरे कार्यक्रम के लिए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा बच्चों को सधन्यवाद व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस पूरे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र अब्बास एवं छात्रा प्रशंसा के द्वारा किया गया।
Home / ग़ाज़ीपुर / माउंट लिट्रा जी स्कूल में घूम-धाम से मनाया गया “शिक्षक दिवस”, मोहित श्रीवास्तव ने किया शिक्षको को सम्मानित
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …