गाजीपुर। रक्षक परिवार के अंतर्गत संचालित “गंधर्व म्यूजिक एकेडमी” के तत्वावधान में विगत वर्षों से आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में निःस्वार्थ भाव से अहर्निष योगदान देने वाले एक शिक्षक का चयन कर उन्हें संस्था द्वारा “डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जाता है! विगत वर्ष यह सम्मान महाजनटोली के डॉ. आनंद प्रकाश अग्रवाल एवं बिरनो के दीपक श्रीवास्तव जी को प्राप्त हुआ था ! इस वर्ष इस पुरस्कार के लिये उच्च प्राथमिक विद्यालय, विशेश्वरगंज की सहायक अध्यापिका शीला सिंह जी का चयन हुआ है! उनका चयन बच्चों को मॉडल एवं सरल शिक्षा से जोड़ कर उनका ठहराव और पढाई के प्रति लगाव को बढ़ाने तथा कोरोना काल में विभिन्न परिस्थितियों में असमर्थ बच्चों को मोहल्ला क्लासेज चलकर सावधानी के साथ उन्हें शिक्षा से जोड़े रहने के लिये हुआ है! गंधर्व म्यूजिक एकेडमी के डायरेक्टर विद्यानिवास पाण्डेय ने बताया की पूरे वर्ष चयन की प्रक्रिया चलती रहती है और उनमे से एक नाम चुन कर उन्हे सम्मानित किया जाता है! यह आयोजन दिनांक 05 सितंबर को तुलसी सागर स्थित गंधर्व म्यूजिक एकेडमी में सुबह 10 बजे से आयोजित होगा!
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …