Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / प्रदेश सचिव चंद्रिका यादव का सपाईयो ने किया भव्‍य स्‍वागत

प्रदेश सचिव चंद्रिका यादव का सपाईयो ने किया भव्‍य स्‍वागत

गाजीपुर। कोशहर मुख्यालय स्थित जिला पंचायत हाल में  समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के राज्य कार्यकारिणी के नवमनोनीत प्रदेश सचिव चन्द्रिका यादव जी का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया  ।इस स्वागत समारोह की शुरुआत समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रजनीकांत यादव के स्वागत गीत से हुआ। इस स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने  ने इस मनोनयन के लिए राष्ट्रीय एवं प्रान्तीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनके मनोनयन से दल को मजबूती मिलेगी और संगठन धारदार होगा । उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार की संकीर्ण  एवं साम्प्रदायिक सोच के चलते  देश में आपसी भाईचारा, सौहार्द और देश की गंगा जमुनी तहजीब और सांझी विरासत की संस्कृति को नुक्सान पहुंचा है । उन्होंने कहा कि देश के संविधान, लोकतंत्र,   धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय व समाजवाद की रक्षा तथा नफरत की सियासत को खत्म करने के लिए भाजपा सरकार का खात्मा जरूरी है । उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था से प्रदेश की जनता योगी और मोदी सरकार के खिलाफ गुस्से में है । उन्होंने कहा कि इंडिया के अस्तित्व में आने के बाद भाजपा घबड़ाई हुई हैं और भाजपा के खिलाफ देश और प्रदेश में परिवर्तन की बयार चल रही है ।  आज जरूरत है जनता के बीच जाकर उनकी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अलख जगाने और उसके खिलाफ संघर्ष को तेज करने की । अपने स्वागत से अभिभूत नवमनोनीत प्रदेश सचिव चन्द्रिका यादव ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि  आज देश गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है। इस देश का संविधान और लोकतंत्र ही नहीं खतरे में है बल्कि उसकी साम्प्रदायिक नीतियों के चलते इस देश की सभ्यता और संस्कृति भी खतरे में है। उन्होंने कहा कि आज देश में भाजपा सरकार द्वारा जो देशवासियों को यह झूठा पाठ पढ़ाया जा रहा है कि 2014से पहले इस देश में कोई विकास कार्य हुआ ही नहीं था हमारे कार्यकर्ताओं को अपने तर्क से भाजपा सरकार द्वारा बनाए जा रहे उस तिलिस्म को तोड़ने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि यह झूठे और फरेबी लोग हैं झूठ गढ़ने और कुतर्क करने में इन्हें महारत हासिल है।‌इनके  साजिशों और झूठे प्रचार से सावधान रहने की जरूरत है। इस स्वागत समारोह में मुख्य रूप से पुर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा,राज्य कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य रामधारी यादव, सुदर्शन यादव,पूर्व मंत्री सुधीर यादव, हरिनाथ यादव,डॉ नन्हकू यादव, मन्नू सिंह,आमिर अली, रविन्द्र प्रताप यादव,अरुण कुमार श्रीवास्तव, अशोक कुमार बिंद,गोपाल यादव, रीता विश्वकर्मा,विभा पाल, डॉ समीर सिंह,सदानंद यादव,दिनेश यादव,अमित ठाकुर, असलम खां, जवाहिर यादव,विजय शंकर यादव,कमलेश यादव भानु,आजाद राय,अभिनव सिंह, अवधेश यादव उर्फ राजू, राजेंद्र यादव,रमेश यादव,ओमप्रकाश यादव, राहुल यादव,सुरज राम बागी,राजेश यादव,रामज्ञान यादव,परवेज अहमद,लल्लन यादव, सुनील यादव, राकेश यादव,सदानंद यादव, राजनाथ कुशवाहा,बसन्त यादव,अक्षय यादव,पांचू यादव,वंशबहादुर कुशवाहा ,भगवान यादव, शिवकुमार यादव, पांचू यादव,दयाशंकर यादव,सुर्यमणि यादव, लड्डन खां आदि उपस्थित थे।इस समारोह का संचालन रामनगीना यादव ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

हसनपुरा गांव में चैता कार्यक्रम में शानदार मुकाबला में लोगो ने उठाया आनन्द

ग़ाज़ीपुर। बुधवार की रात्रि में ब्लॉक रेवतीपुर के हसनपुरा गांव में अपनी पुरानी परम्परा को …