Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: राजकीय छात्रावास में निशुल्क रहना है तो करना होगा यह काम, पढ़ि‍ए पूरी जानकारी

गाजीपुर: राजकीय छात्रावास में निशुल्क रहना है तो करना होगा यह काम, पढ़ि‍ए पूरी जानकारी

गाजीपुर। समाज कल्‍याण विभाग की ओर से संचालित सकलेनाबाद स्थित राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास में वर्तमान सत्र के लिए आवेदन छात्रावास कार्यालय से 24 अगस्‍त से प्राप्‍त किया जा सकेगा। सभी अभिलेखों के साथ पूर्ण रुप से भरे फार्म को दो सितंबर तक जमा किया जा सकेगा।

पीजी कालेज के प्राचार्य डा. राघवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि समाज विभाग कल्‍याण की ओर से साक्षा की गई जानकारी के अनुसार छात्रावास में प्रवेश के लिए वही छात्र पात्र होंगे जो कि समाज कल्‍याण विभाग अथवा कल्‍याण सेक्‍टर के अन्‍य विभाग की ओर से दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजना में छात्रवृत्ति प्राप्‍त करने की पात्रता रखते हों। छात्रावास में प्रवेश के लिए कुल उपलब्‍ध क्षमता का कुल 70 प्रतिशत स्‍थान अनुसूचिज जाति/जन जाति के लिए आरक्षित होगा। वहीं 30 प्रतिशत क्षमता ओबीसी व सामान्‍य वर्ग के छात्रों कें लिए उपलब्‍ध होगा। विकलांग छात्रों को प्रवेश में वरियता दी जायेगी। छात्रावास में प्रवेश के इच्‍छुक छात्र की योग्‍यता/उच्‍च कक्षा की प्राथमिकता/मूल निवास की दूरी के आधार पर छात्रावास का आवंटन किया जायेगा।

 

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …