गाजीपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गाजीपुर प्रधानाचार्य ने बताया है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गाजीपुर एवं सैदपुर गाजीपुर एवं समस्त निजी प्रशिक्षण संस्थानों (आई0टी0आई0) जनपद गाजीपुर में द्वितीय चरण प्रवेश प्रक्रिया के उपरान्त रिक्त सीटों के सापेक्ष अभ्यर्थियों को पुनः विकल्प प्राप्त किये जाते है। जिस हेतु परिषद के वेबसाइटwww.scvtup.in पर अभ्यर्थियों से पुनः व्यवसाय विकल्प रिक्त सीटो के सापेक्ष प्राप्त किये जाने की व्यवस्था दिनांक 20.08.2023 से 22.08.2023 रात्रि 12.00 बजे तक उपलब्ध रहेगी। रिक्त सीटो का विवरण सम्बन्धित संस्थान के लॉगिन में । AdmissionTab होगा। ऐसे अभ्यर्थी जिनको प्रथम एवं द्वितीय चरण में कोई सीट आवंटित नही हुई है उनसे यह अपेक्षा की जाती है कि वेwww.scvtup.in लिंक पर जाकर रिक्त सीटों के सापेक्ष नवीन विकल्पों का ऑनलाइन ैSubmission पर क्लिक करें अपना मोबाइल नम्बर जन्म तिथि तथा वर्ग प्रविष्टि करनी होगी। तदोपरान्त अभ्यर्थी आवेदन पत्र में पवेश हेतु इच्छित संस्थान, व्यवसाय, स्थानीय आरक्षण (केवल राजकीय संस्थानों हेतु) उपवर्ग एवं लिंक का विकल्प पुनः पंजीकृत करा सकते है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
सेना जवान के लिए समूचा देश एक परिवार: लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य
गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के …