गाजीपुर। यादव महासभा गाजीपुर के तत्तावधान में अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर ग्राम बाघी में महा सभा के ज़िलाध्यक्ष सुजीत कुमार यादव की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के सेक्टर प्रभारी सिंघासन यादव रहे ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नवनियुक्त सपा पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नेता शिवशंकर यादव थे ।उन्होंने अपने संबोधन में सबसे पहले 18 अगस्त 1942 में अमर शहीदो को याद करके श्रंद्धाजलि दी । स्वाधीनता संग्राम से पहले अनेक शहीदों ने अपने जान को नव झावर किया । आगे नेता शिवशंकर यादव ने कहा कि 18 अगस्त को अमर बलिदानियो ने सीने पर खाई गोलियां लेकिन झुकने नही दिया तिरंगा ।इस अवसर पर यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने सैकड़ो गाँव वासियों के साथ नेता शिवशंकर को सपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनने पर फूल माला से पहनाकर स्वागत किया ।और कहा कि यादव समाज की पहचान है नेता जी समाज के प्रतिनिधि सदस्यों में से एक है ।जिनको समाजवादी पार्टी ने प्रदेश में स्थान देकर यादव समाज को सम्मान दिया है। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा सभा अध्यक्ष परशुराम विन्द , मास्टर विजय शंकर चौरसिया , अभय नाथ यादव ,पूर्व प्रधान अशोक यादव , बाघी के बूथ अध्यक्ष प्रमोद यादव उर्फ टुन्नू , नारी पँचदेवरा के बूथ अध्यक्ष सुधीर यादव उर्फ मोती , बलिस्टर यादव , कपिलदेव यादव उर्फ भंगा, धर्मदेव यादव मठिया , सुभाष यादव चाँडीपुर , पीयूष यादव, अजय यादव उर्फ टीप्पू , महेश बिंद , बच्चे लाल कुशबाहा , मनोज यादव मठिया, ओमप्रकाश यादव , विस्वास यादव अजय यादव उर्फ पुसू , आदि लोग उपस्थित थे।
Home / ग़ाज़ीपुर / स्वाधीनता संग्राम से पहले अनेक शहीदों ने अपने प्राणों को किया न्यौछावर- नेता शिवशंकर
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक महन्थ रामाश्रय दास जी के मूर्ति के स्थापना के लिए हुआ भूमि पूजन
गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक ब्रह्मलीन महन्थ रामाश्रय दास जी महाराज की मूर्ति …