गाजीपुर। मदरसा बहरूल ओलूम बहरियाबाद के मैदान पर चल रही तीन दिवसीय अंतर जनपदीय डे नाइट कबड्डी प्रतियोगिता गुरुवार की रात संपन्न हुई। फाइनल मुकाबले में हुसेनपुर ने चिलबिलिया की टीम को 18-8 से हराकर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम के कप्तान को बीस हजार रूपये नकद व ट्राफी तथा उपजेता टीम के कप्तान को दस हजार नकद रूपये व ट्राफी सहित दोनों टीमों को खेल किट प्रदान किया गया। वहीं मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे हुसैनपुर के सोनू यादव को पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार मुख्य अतिथि संदीप सिंह द्वारा दिया गया। इसके पूर्व दूधिया रोशनी में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में चिलबिलिया ने बहरियाबाद को 17-9 से तथा हुसेनपुर ने अल कुरैश को 8-6 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया। समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव संजय यादव पप्पू, अल्हाज अब्दुल माजिद, संयोजक अब्दुल वाजिद अंसारी, नेसार अहमद, बंशराज यादव, सलीम अंसारी, दानिशवरा, रामव्रत मौर्य आदि उपस्थित रहे। अंत में बहरूल ओलूम इंस्टीट्यूशन के प्रबंध निदेशक अब्दुल वाजिद अंसारी पप्पू ने सभी के प्रति आभार जताया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक
गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …