गाजीपुर। जंगीपुर के सपा विधायक डा. वीरेंद्र यादव ने अपने विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो और गौशाला निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद विधायक वीरेंद्र यादव ने बताया कि यह दोनों विभाग मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले श्रेणी में आते हैं इसके बावजूद भी चिकित्सकों व अधिकारियों के मनमानी के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो में समस्याओं का साम्राज्य है। हमने निरीक्षण के दौरान पाया कि यहां पर इलाज करने के लिए तीन चिकित्सक है। इसके बावजूद मौके पर कोई नही था। पता करने पर पता चला कि तीनों डाक्टरों ने आपस में रुटीन बांध लिया है, और सरकार के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए मनमाने तरीके से आते-जाते हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो में अल्ट्रासाउंड आदि की कोई व्यवस्था नही है। जनरेटर खराब है। प्रसव के दौरान परिजनों को सुविधा शुल्क देना अनिवार्य है। उन्होने कहा कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के युद्धस्तर पर सरकारी अस्पतालों में छापेमारी करने के बावजूद भी व्यवस्था नही बदल रही है यह सरकार के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हैं। उन्होने कहा कि गौशाला में गंदगी का भरमार है। पशुओं को हरे चारे आदि की कोई व्यवस्था नही है। पशुओं को पानी पीने के लिए कोई उचित व्यवस्था नही है। विधायक ने बताया कि हमने सीएमओ और पशु चिकित्साधिकारी को सारी समस्याओं से अवगत करा दिया है अगर समय रहते कार्यवाही नही हुई तो हम इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे।
Home / ग़ाज़ीपुर / सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व गौशाला का विधायक वीरेंद्र यादव ने किया निरीक्षण, कहा- अस्पताल से डाक्टर और गौशाला से हरा चारा गायब
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
सेना जवान के लिए समूचा देश एक परिवार: लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य
गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के …