Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / साहित्य चेतना समाज की बैठक संपन्न, ‘चेतना-प्रवाह’ पर हुई चर्चा

साहित्य चेतना समाज की बैठक संपन्न, ‘चेतना-प्रवाह’ पर हुई चर्चा

गाजीपुर। साहित्य चेतना समाज की बैठक नगर के वंशीबाजार स्थित स्वामी विवेकानन्द काॅलोनी में संस्था के कैम्प कार्यालय पर हुई।बैठक में संस्था द्वारा शीघ्र ही प्रारंभ होने वाले कार्यक्रम ‘चेतना-प्रवाह’ के विषय में विस्तार से चर्चा हुई।संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान भौतिकवादी परिवेश,मोबाइल व कम्प्यूटर युग एवं आपाधापी भरी जिन्दगी में आम जनमानस की सत्साहित्य के प्रति रुचि में निरंतर कमी आ रही है।ऐसी स्थिति में संस्था आम जनमानस को सत्साहित्य से जोड़ने और इसके प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को प्रारंभ कर रही है।उन्होंने आगे बताया कि ‘चेतना-प्रवाह’ कार्यक्रम के अंतर्गत काव्य-गोष्ठी,विचार-गोष्ठी,नुक्कड़ नाटक,सांगितिक प्रस्तुति,महापुरुष व साहित्यकारों की ज्यंतियों पर उनका पुण्य स्मरण,समसामयिक विषयों पर चर्चा,एकल काव्य-पाठ,कहानी-पाठ,साहित्यकारों का साक्षात्कार,पुस्तक समीक्षा,पुस्तक लोकार्पण,लोकगीत,लोकनृत्य सहित विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।ये कार्यक्रम नगर सहित सुदूर ग्रामीण अंचल में विभिन्न स्थानों एवं विद्यालयों में किये जाएंगें।गाजीपुर जनपद के अतिरिक्त अन्य जनपदों में भी ‘चेतना-प्रवाह’ कार्यक्रम के अन्तर्गत ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की दिशा में प्रयास किया जाएगा।बैठक में संस्था से जुड़े सदस्यों के साथ ही उपस्थित सुधीजनों व साहित्यकारों ने संस्था के इस निर्णय की प्रशंसा करते हुए इस कार्यक्रम हेतु हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए अपनी सहर्ष सहमति प्रदान की। बैठक के उपरांत वरिष्ठ कवि अनन्तदेव पाण्डेय अनन्त की अध्यक्षता में सरस काव्य-गोष्ठी हुई।गोष्ठी में गोपाल गौरव,अमरनाथ तिवारी अमर,शालिनी श्रीवास्तव,अलका त्रिपाठी,कामेश्वर द्विवेदी,डा.अक्षय पाण्डेय ने अपनी रचनाएं सुनाकर सभी को रससिक्त कर दिया।सहजानन्द राय,बिनोद उपाध्याय,संजीव गुप्ता, डा0रविनंदन वर्मा,संगीता तिवारी,आंचल,सिद्धार्थ शरण श्रीवास्तव,अंकुर,अंकित आदि उपस्थित थे।संचालन सुपरिचित नवगीतकार डाॅ.अक्षय पाण्डेय और धन्यवाद ज्ञापन संस्था के संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सेना जवान के लिए समूचा देश एक परिवार: लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य

गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के …