गाजीपुर। भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर बुद्धवार की शाम को जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने लगभग 35 सदस्यों को नेपाल भ्रमण के लिए बस को अपने सरकारी आवास से रवाना किया। जिला पंचायत सदस्यों का दल नेपाल में भगवान पशुपतिनाथ मंदिर का दर्शन, पोखरा, तथा अन्य पर्यटक स्थलों का भ्रमण करेंगे। इस संदर्भ में जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि पंकज सिंह चंचल ने पूर्वांचल न्यूज डाट काम को बताया कि पिछले दिनों हरियाणा के सूरजकुंड में भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्षों की एक बैठक हुई थी। बैठक को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने संबोधित किया। अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय नेताओं ने जिला पंचायत अध्यक्षों को यह निर्देश दिया कि वह लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरु कर दें। जिसके क्रम में अपने विचारधारा से मिलते हुए जिला पंचायत सदस्यों की टीम बनायें। इस जिला पंचायत सदस्यों को धार्मिक स्थलों और पर्यटक स्थलों का भी दर्शन कराएं। जिससे कि आपसे उनका रिश्ता अटूट बन जाये। पंकज सिंह चंचल ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर करीब 35 जिला पंचायत सदस्यों का पहला जत्था नेपाल रवाना हो गया है। सम्मानित सदस्य वहां पर धार्मिक स्थलों के साथ-साथ पर्यटक स्थलों का भी भ्रमण करेंगे।
Home / ग़ाज़ीपुर / भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने 35 सदस्यों को दर्शन व भ्रमण के लिए भेजा नेपाल
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: महात्मा ज्योतिराव फुले की जयंती पर सपाईयो ने दी श्रद्धांजलि
गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता …