गाजीपुर। जनपद में संभावित बाढ़/सूखा/दैवी आपदा के दृष्टिगत जनपद के प्रत्येक डीजल/पेट्रोल पम्प पर 5000 लीटर डीजल व 1000 लीटर पेट्रोल तत्काल प्रभाव से आरक्षित किये जाने का निर्देश दिया गया है। अतएव जनपद के समस्त डीजल/पेट्रोल पम्प स्वामियों को एतद्द्वारा निर्देशित किया जाता है कि अपने-अपने रिटेल आउटलेट पर 5000 लीटर डीजल व 1000 लीटर पेट्रोल आरक्षित रख लें तथा यह आरक्षित मात्रा पम्प के स्टाक में बराबर सुरक्षित रखी जाय ताकि बाढ़/सूखा/ दैवी आपदा के समय आवश्यकता पड़ने पर इसका उपयोग किया जा सके। उक्त आरक्षित मात्रा का निस्तारण जिलाधिकारी/अधोहस्ताक्षरी के निर्देशानुसार ही किया जायेगा। जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंन्दू ने समस्त डीजल/पेट्रोल पम्प स्वामियों को निर्देशित किया है कि अनुपालन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य न होगी।
Home / ग़ाज़ीपुर / सूखा-बाढ़ को देखते हुए पेट्रोल पंपो पर 5 हजार डीजल व 1 हजार पेट्रोल रिजर्व में रखने का प्रशासन ने दिया आदेश
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
सेना जवान के लिए समूचा देश एक परिवार: लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य
गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के …