Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सूखा-बाढ़ को देखते हुए पेट्रोल पंपो पर 5 हजार डीजल व 1 हजार पेट्रोल रिजर्व में रखने का प्रशासन ने दिया आदेश

सूखा-बाढ़ को देखते हुए पेट्रोल पंपो पर 5 हजार डीजल व 1 हजार पेट्रोल रिजर्व में रखने का प्रशासन ने दिया आदेश

गाजीपुर। जनपद में संभावित बाढ़/सूखा/दैवी आपदा के दृष्टिगत जनपद के प्रत्येक डीजल/पेट्रोल पम्प पर 5000 लीटर डीजल व 1000 लीटर पेट्रोल तत्काल प्रभाव से आरक्षित किये जाने का निर्देश दिया गया है। अतएव जनपद के समस्त डीजल/पेट्रोल पम्प स्वामियों को एतद्द्वारा निर्देशित किया जाता है कि अपने-अपने रिटेल आउटलेट पर 5000 लीटर डीजल व 1000 लीटर पेट्रोल आरक्षित रख लें तथा यह आरक्षित मात्रा पम्प के स्टाक में बराबर सुरक्षित रखी जाय ताकि बाढ़/सूखा/ दैवी आपदा के समय आवश्यकता पड़ने पर इसका उपयोग किया जा सके। उक्त आरक्षित मात्रा का निस्तारण जिलाधिकारी/अधोहस्ताक्षरी के निर्देशानुसार ही किया जायेगा। जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंन्दू ने समस्त डीजल/पेट्रोल पम्प स्वामियों को निर्देशित किया है कि अनुपालन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य न होगी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …