Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सिँह लाइफ केयर हॉस्पिटल एवम नर्सिंग कॉलेज गाजीपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया स्‍वतंत्रता दिवस

सिँह लाइफ केयर हॉस्पिटल एवम नर्सिंग कॉलेज गाजीपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया स्‍वतंत्रता दिवस

गाजीपुर। सिँह लाइफ केयर हॉस्पिटल एवम नर्सिंग कॉलेज गाजीपुर में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के समापन ,एवम स्वतन्त्रता दिवस समारोह का आयोजन हुआ। जो पूर्ण उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी क्रम में सिँह लाइफ केयर हॉस्पिटल एवम पैरामेडिकल  कालेज गाजीपुर के प्रांगण में  संस्था के डायरेक्टर डा० राजेश सिँह, निदेशिका डा० अनुपमा सिँह, प्रबन्धक  धर्मेन्द्र सिँह जी समस्त हॉस्पिटल स्टाफ, कॉलेज टीचिंग स्टाफ एवम स्टूडेंट्स ने अमृत महोत्सव समापन कार्यक्रम की श्रृंखला में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। संस्था के डायरेक्टर डा० राजेश सिँह और डा० अनुपमा सिंह ने झण्डा फहराया । डा० राजेश सिंह जी ने अपने सम्बोधन में बताया कि भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिये हर संभव प्रयास करने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व एवं इसके उत्थान के लिए हमेशा क्रियाशील रहने, देश की एकता व अखंडता को सुनिश्चित करने के लिए सदैव प्रयासरत रहने एवं राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करने व देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहने आदि की भावना से जन मानस को जागरूक करने की जरूरत है।  डा अनुपमा सिँह जी ने भी अपने अम्बोधन मे सभी   को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई एवम शुभकामनाएं दी तथा सभी का आह्वाहन किया विकसित राष्ट्र को आगे बढाने में सहयोग करे। संस्था  द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ ,जिसमे बच्चो ने भाषण,गाना,तथा नृत्य का बहुत ही शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिँह लाइफ केयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा० राजेश सिँह जी,नर्सिंग कालेज की निदेशिका डा० अनुपमा सिँह जी,प्रबन्धक धर्मेन्द्र सिँह जी,  एडमिन मदन जी, टीचर्स में निशा सिँह , आँचल ,प्रतीक्षा ,शोभना, धर्मशीला शाइमा,प्रमोद,भूपेन्द्र जोशी,कमलेश चौरसिया,और नान टीचिंग स्टाफ राजेश एवम अंजनी ,सिँह हॉस्पिटल के सभी जूनियर डाक्टर एवम स्टॉफ मौजूद रहे। नर्सिंग कालेज के गेस्ट टीचर डा० राजेश सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया   तथा सभी का आभार एवम धन्यवाद व्यक्त किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सेना जवान के लिए समूचा देश एक परिवार: लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य

गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के …