गाजीपुर! सेवा निवृत कर्मचारी एवम पेंशनर्स ऐशो जनपद शाखा गाजीपुर की मासिक बैठक जिला मुख्यालय स्थित पी डब्लू डी जे ई संघ भवन में ऐशो के जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,जिसमे सेवा निवृत कर्मचारी एवम पेंशनर्स ऐशो सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्रीवास्तव ने कहा कि अपनी अधिवर्षता आयू पूर्ण कर अवकाश ग्रहण करने वाले कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण एवम अन्य देयक का समय से भुगतान नहीं किया जा रहा है फलस्वरूप शासकीय सेवा से अवकाश प्राप्त कर चुके कर्मचारियों में घोर क्षोभ एवम आक्रोश व्याप्त है जो आंदोलन जैसी अप्रिय स्थिति उत्पन्न हो रही है।जिला मंत्री जनार्दन सिंह ने कैशलेश चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पण्डित दीन दयाल कैशलेश हेल्थ कार्ड एवम सदस्यता अभियान युद्ध स्तर पर चलाने का अनुरोध किया।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष अम्बिका दूबे ने पेंशनर्स ऐशो के के प्रत्येक आन्दोलन में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।ऐशो के कोषाध्यक्ष अशोक कुमार ने ऐशो की सांगठनिक गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन हेतू संघ भवन आवंटित कराने की मांग की। बैठक को मुख्य रूप से अम्बिका दुबे,गोपाल पांडेय,अक्षय बर राय,विजय शंकर राय, रामू यादव,झुन्नू पांडेय,अवधेश श्रीवास्तव,शकील अहमद,नरेंद्र सिंह,महेंद्र सिंह,बटुक नारायण मिश्रा,लल्लन सिंह,शिव शंकर यादव दिनेश शर्मा, विंध्याचल सिंह,शैलेंद्र पाण्डेय,महामुनि चौरसिया, बेचन राम,दिवाकर कुशवाहा, कपिलमुनी, प्रमोद राय,श्री नाथ यादव,उदय प्रताप सिंह,जियूत राम,रूप नारायण राम,तारकेशर गुप्ता,रामाज्ञा यादव, दीना नाथ राम,कलाधर प्रसाद, जय प्रकाश सिंह,पलटू विश्वकर्मा, नर सिंह राम,ओम प्रकाश श्रीवास्तव पारस नाथ राय आदि लोग उपस्थित रहे,दो दर्जन से अधिक कर्मचारियों ने ऐशो की सदस्यता ग्रहण किया।बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अगली बैठक 15 सितम्बर को आयोजित करने की घोषणा की।सभा का संचालन जिला मंत्री जनार्दन सिंह ने किया।
Home / ग़ाज़ीपुर / पेंशनर्स ऐशो की मासिक बैठक सम्पन्न, कैशलेश चिकित्सा कार्ड एवम सदस्यता अभियान युद्ध स्तर पर शुरू
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
सेना जवान के लिए समूचा देश एक परिवार: लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य
गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के …