गाजीपुर। गाजीपुर प्रेस क्लब की ओर से अपने सम्मानित सदस्यो का दस लाख का दुर्घटना बीमा कराने का कार्य मंगलवार को भी जारी रहा। प्रेस क्लब की ओर से पिछले दिनों संस्था के सभी सदस्यों का बीमा कराने का कार्य शुरू किया गया है।जिसके तहत अब तक कुल 80 सदस्यो ने मुख्य डाकघर स्थित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से अपना बीमा कराया। इस संदर्भ में गाजीपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष शिवकुमार ने बताया कि हमारे एसोसिएशन में लगभग 100 से ज्यादा पत्रकार बतौर सदस्य शामिल हैं, इन सभी सदस्यो का दस लाख का दुर्घटना बीमा कराया जायेगा, जिसकी आज से शुरुआत की गई है। इस बीमा योजना के तहत दुर्घटना में मृत, दुर्घटना में आंशिक व पूर्ण या स्थायी विकलांगता, दुर्घटना में अंग-भंग होने पर बीमा धारक को दस लाख रूपये प्राप्त होंगे। इसी तरह दुर्घटनावश चिकित्सा व्यय के तहत आईपीडी/ओपीडी में खर्च हुई धनराशि का कवरेज भी मिलेगा। बीमा धारक को शिक्षा लाभ के तहत दो पात्र बच्चो के लिए विमित राशि का 10 प्रतिशत, अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान दस दिनो तक दैनिक नकद धनराशि एक हजार प्रतिदिन के हिसाब से प्राप्त होगी। इस अवसर पर गाजीपुर प्रेस क्लब के संरक्षक मनीष मिश्रा,आशीष कुमार सिंह उपाध्यक्ष मनीष सिंह, महासचिव कृपा कृष्ण “केके”, सचिव विनीत दुबे, प्रबंध समिति के सदस्य केके राय आदि मौजूद रहे।
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर प्रेस क्लब के तत्वावधान में अब तक 80 सदस्य पत्रकारो का हुआ दस लाख का दुर्घटना बीमा
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …