Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाज़ीपुर के चित्रकार डॉ. राजीव गुप्ता राष्ट्रीय पुरस्कार “भारत श्री” से हुए सम्मानित

गाज़ीपुर के चित्रकार डॉ. राजीव गुप्ता राष्ट्रीय पुरस्कार “भारत श्री” से हुए सम्मानित

गाजीपुर। सम्भावना कला मंच, गाज़ीपुर व एम.जे.आर.पी. पब्लिक स्कूल के कला शिक्षक डॉ. राजीव कुमार गुप्ता राष्ट्रीय पुरस्कार “भारत श्री” से सम्मानित हुए हैं। गवर्नमेंट ऑफ इण्डिया द्वारा रजिस्टर्ड- ग्रोव भारत फाउंडेशन एवं नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा द वाव होटेल, इन्दौर (म.प्र.) में 6 अगस्त 2023 को ‘नेशनल कान्फ्रेंस एवं सम्मिट 2023’ आयोजित किया गया था। इस नेशनल कान्फ्रेंस के लिए डॉ. राजीव को भी आमंत्रित किया गया था, जिसमें कला शिक्षा, इनके शोध कार्य व चित्रकला के क्षेत्र में इनके द्वारा किये गए सराहनीय योगदान के लिए चित्रकार डॉ. राजीव गुप्ता को राष्ट्रीय पुरस्कार “भारत श्री” 2023 के खिताब से नवाजा गया। जिसमें मुख्य अतिथि- एयर वाइस मार्शल- श्री समीर विश्वनाथराव बोरडे, इण्डियन एयर फोर्स व विशिष्ट अतिथि- सुप्रसिद्ध बॉलीवुड स्टार- श्री मुश्ताक खान के हाथों इनको गोल्ड मैडल, प्रशस्ति पत्र व स्मृति सील्ड देकर सम्मानित किया गया। चित्रकार राजीव कला शिक्षक के साथ ही सम्भावना कला मंच, गाज़ीपुर के सह-संयोजक हैं, जिसकी स्थापना ख्यातिलब्ध चित्रकार व प्रसिद्ध कला गुरु डॉ. राज कुमार सिंह ने की थी। यह अपनी इस मंच के द्वारा समय-समय पर चित्रकला कार्यशाला, प्रदर्शनी व संगोष्ठियों को आयोजित करते रहते हैं, जिसमें नवोदित कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित होने में सहायता मिलती है। डॉ. राजीव ने बताया कि यह सब कार्य व उपलब्धि इनके माता-पिता का आशीर्वाद, कला गुरु डॉ. राज कुमार सिंह का कुशल मार्गदर्शन एवं इनके विद्यालय परिवार से मिले पूर्ण सहयोग व स्वतंत्रता का प्रतिफल है। जिसके बिना यह सब शायद सम्भव न हो पाता। चित्रकार राजीव के चित्र देश व विदेशों के कई प्रदर्शनियों में प्रदर्शित हो चुकी है तथा इसके पूर्व भी भारत विभूषण, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, रिसर्च एक्सीलेंस अवॉर्ड, राजा रवि वर्मा अवॉर्ड आदि कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। इनके इस उपलब्धि पर इनके विद्यालय के संस्थापक माननीय पूर्व सांसद जगदीश सिंह कुशवाहा, प्रबंधक राजेश कुशवाहा, जिलाध्यक्ष अरुण गुप्ता, डॉ. सूर्यनाथ पाण्डेय, पुष्कर सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामायण सिंह यादव, राजेश गुप्ता, डॉ. संतन कुमार, देवेन्द्र मिश्रा, वरिष्ठ समाज सेविका मीरा राय, संगीता गुप्ता, राम जी गिरी, सुधीर सिंह, कार्तिकेय यादव, रश्मि शाक्या, पंकज शर्मा, प्रवीण श्रीवास्तव आदि मित्रगण व नगरवासियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी। इनके इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …