गाजीपुर। पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अभियान “OPERATION CONVICTION” के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन द्वारा की गयी प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप 01 नफर अभियुक्त को मा0 न्यायालय द्वारा दोषी करार देते हुए दी गयी सजा दिनांक 08.08.2023 को मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन द्वारा थाना बरेसर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 46/2022 धारा 363,366,376D भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित प्रकरण में 01 नफर अभियुक्त 1 . रोहित बिन्द पुत्र निर्मल बिन्द निवासी सिपाह (मनरिया) थाना बरेसर जनपद गाजीपुर को माननीय न्यायालय गाजीपुर द्वारा दोषी करार देते हुए धारा 363 भादवि में 04 वर्ष का कारावास व 5000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया, अर्थदण्ड अदा न करने पर 01 माह के अतिरिक्त कारावास से दण्डित किया जायेगा । तथा धारा 366 भादवि में 07 वर्ष का कारावास व 5000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया, अर्थदण्ड अदा न करने पर 01 माह के अतिरिक्त कारावास से दण्डित किया जायेगा। धारा 376 भादवि में दण्डित न करते हुए दोषसिद्ध को धारा 5/6 पाक्सो अधिनियम में 20 वर्ष का कारावास व 15000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया । अर्थदण्ड अदा न करने पर 06 माह के अतिरिक्त कारावास से दण्डित किया जायेगा ।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …