गाजीपुर। अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार उत्तरप्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन ग़ाज़ीपुर इकाई द्वारा कौंसिल सब कमेटी मीटिंग सह स्पेशल जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन मिश्रबाजार स्थित राज मैरेज हॉल में हुआ बैठक को संबोधित करने हेतु राष्ट्रीय संगठन FMRAI के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश संगठन UPMSRA के प्रदेश सेक्रेटरी साथी शेषनाथ तिवारी मौजूद रहे, साथ ही UPMSRA के प्रदेश सचिव साथी आर0एम0 राय व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य साथी मो0 अफ़ज़ल सहित इकाई के सैकड़ों साथियों ने अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की। बैठक को संबोधित करते हुए साथी सुधीर राय, शिवम गुप्ता व मो0 अफ़ज़ल ने कौंसिल सब कमेटी के संचालन हेतु आवश्यक प्रक्रिया पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की और इकाई में कॉउंन्सिल सब कमेटी के साथियों को आपसी तालमेल बढ़ाते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने पर ज़ोर दिया। PMSRA के स्टेट सेक्रेटरी साथी आर0एम0 राय अपने संबोधन में कॉउंन्सिल सब कमेटी की उपयोगिता को रेखांकित किया। FMRAI के राष्ट्रीय सचिव व UPMSRA के प्रदेश सचिव साथी शेषनाथ तिवारी ने मुख्य रूप से दवा प्रतिनिधियों की वर्तमान चुनौतियों पर चर्चा करते हुए भारत सरकार द्वारा प्राप्त कानूनी अधिकारों पर विस्तार में जानकारी उपलब्ध कराई, उन्होंने बताया कि पिछले दिनों उत्तरप्रदेश सरकार मंत्री श्री बृजेश पाठक द्वारा सरकारी अस्पतालों में दवा प्रतिनिधियों पर रोक लगाने वाले बयान पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए संसद द्वारा प्राप्त कानूनों की जानकारी लेने का सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि हमारी पूर्ववर्ती व वर्तमान सरकारों द्वारा भी भारत के संविधान व कानून को दरकिनार कर दवा प्रतिनिधियों पर तरह तरह के शोषण को बढ़ावा देने की छूट दे रही हैं जिनका असर दवा प्रतिनिधियों के ऊपर अनैतिक स्थानांतरण, वेतन कटौती व बर्खास्तगी के रूप में देखा जा रहा है, उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में ट्रेड यूनियनों की भूमिका और स्वर्णिम इतिहास पर भी विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने बॉथक में मौजूद दवा प्रतिनिधियों के सवालात व विधिक जानकारियों पर उनके जवाब दिए। बैठक में मुख्य रूप से साथी ज्योतिभूषण, शिवम गुप्ता, आरपीएस यादव, आशीष राय, एम0पी0 राय, संजय कुमार, दिग्विजय यादव, हेमंत कुमार, हिम्मत राय, पंकज सिंह, एम0पी0 सिंह, अभिषेक तिवारी, राजू चौरसिया, मोहित गुप्ता, सुधीर राय, सौरभ राय, विकास वर्मा, हरिशंकर गुप्ता , सलीम खान, अहमद अंसारी, देव यादव, रईस आलम, अरविंद सिंह, विशाल जायसवाल, फहीम मोहसिनी, अनवर अली, मयंक श्रीवास्तव, रामजीत शर्मा, अम्बिकेश शुक्ला, राजेश श्रीवास्तव, राजकुमार, अमित श्रीवास्तव, राशिद अंसारी, ए0के0 जैन, सुनील राय, यशवंत तिवारी, हर्ष राय, प्रमोद ठाकुर, राजू पांडेय, दिग्विजय शर्मा, प्रमोद राजभर, पंकज ओझा इत्यादि सैकड़ो साथी मौजूद रहे। साथी विकास वर्मा व हरिशंकर गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता साथी चंदन राय व संचालन साथी निकेत तिवारी ने किया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …