गाजीपुर। दिलदारनगर रेलवे जक्शन का पीएम मोदी द्वारा पुर्नविकास के वर्चुअली शिलान्याकस कार्यक्रम के बाद भाजपा नेता अभिनव सिन्हाे ने पत्रकारो को बताया कि दिलदारनगर जंक्शवन गाजीपुर जनपद के लिए महत्वेपूर्ण रेलवे स्टेाशन है, जहां से कोलकाता, दिल्ली , मुम्बदई आदि कई महत्वदपूर्ण महानगरो के लिए ट्रेने आती-जाती है, यह रेलवे स्टेाशन अंग्रेजो के जमाने का बना हुआ था जिसका रिमॉडलिग अति आवश्यकक था। दिलदारनगर रेलवे जंक्शदन का 21 करोड़ 16 लाख की लागत से पुर्नविकास किया जायेगा। पीएम मोदी ने गंगा रेलवे ब्रिज का जो शिलान्या स किया था आज वह पूरा हो चुका है शीघ्र ही उसपे ट्रेनो का आवागमन शुरू होगा। उन्होआने कहा कि राजनैतिक रूप से जनपद में जो भी कुछ हुआ हो लेकिन उसके परिणाम पर चिंता न करते हुए भाजपा गाजीपुर के विकास के लिए कृतसंकल्पित है। 2014 से पहले की स्थितियां बदली है, पूरे जनपद में कानून व्यकवस्थाू चुस्त -दुरूस्तम है। कोई भी व्यनक्ति 12 बजे रात को भी रेलवे स्टेिशन से उतरकर अपने घर जा सकता है।
Home / ग़ाज़ीपुर / राजनैतिक परिणाम की चिंता न कर भाजपा गाजीपुर के विकास के लिए है संकल्पित- अभिनव सिन्हा
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …