गाजीपुर। महीचा ग्राम मे ग्राम प्रधान केवली देवी की अध्यक्षता मे चॊपाल आयोजित कर गांव की समस्याओं का निदान किया गया तथा शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं पर चर्चा भॊतिक स्थलीय सत्यापन किया गया। ।गांवो के विकास में ग्राम प्रधान की भूमिका महत्वपूर्ण हॆ।बिना भेदभाव बरते दलगत राजनीति से ऊपर उठकर गांव के नव निर्माण मे योगदान करे।चॊपाल को संबोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी शिरिश वर्मा ने कहा शासन द्वारा चलायी जा योजनाओं का लाभ समाज के गरीब व असहाय वर्ग को ताकि उसका जीवन स्तर उंचा हो सके साथ ही साथ स्वालम्बी बन सकें।गांवो के विकास के लिए शासन द्वारा अनेक योजनाएं चलायी जा रही हॆ ।पात्र लोगों का चयन ग्राम सभा की खुली बॆठक मे किया जाना चाहिए।जब तक योजनाओं का लाभ गांव के अति पिछङे को नही मिलेगा तब तक गांव का विकास नही होगा।सङक,नाली,वृक्षारोपण,आवास,राशन वितरण मे पारदर्शिता बरते।इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी विरेन्द्र यादव, विकास यादव,जिला पंचायत सदस्य अभय सिंह,मनोज चॊबे,राजेश कुशवाहा,अरविन्द् कुमार,अजय शर्मा,मनोज यादव,प्रवीण कुमार,खटाई बनवासी,चॆतू बनवासी सहित काफी संख्या मे ग्रामीण नागरिक मॊजूद थे।संचालन मनोज चॊबे ने किया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत
गाजीपुर। अनियंत्रित ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी …