Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर ग्राम म‍हीचा में लगा ग्राम चौपाल

गाजीपुर ग्राम म‍हीचा में लगा ग्राम चौपाल

गाजीपुर। महीचा ग्राम मे ग्राम प्रधान केवली देवी की अध्यक्षता मे चॊपाल आयोजित कर गांव की समस्याओं का निदान किया गया तथा शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं पर चर्चा भॊतिक स्थलीय सत्यापन किया गया। ।गांवो के विकास में ग्राम प्रधान की भूमिका महत्वपूर्ण हॆ।बिना भेदभाव बरते दलगत राजनीति से ऊपर उठकर गांव के नव निर्माण मे योगदान करे।चॊपाल को संबोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी शिरिश वर्मा ने कहा शासन द्वारा चलायी जा योजनाओं का लाभ समाज के गरीब व असहाय वर्ग को ताकि उसका जीवन स्तर उंचा हो सके साथ ही साथ स्वालम्बी बन सकें।गांवो के विकास के लिए शासन द्वारा अनेक योजनाएं चलायी जा रही हॆ ।पात्र लोगों का चयन ग्राम सभा की खुली बॆठक मे किया जाना चाहिए।जब तक योजनाओं का लाभ गांव के अति पिछङे को नही मिलेगा तब तक गांव का विकास नही होगा।सङक,नाली,वृक्षारोपण,आवास,राशन वितरण मे पारदर्शिता बरते।इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी विरेन्द्र यादव, विकास यादव,जिला पंचायत सदस्य अभय सिंह,मनोज चॊबे,राजेश कुशवाहा,अरविन्द् कुमार,अजय शर्मा,मनोज यादव,प्रवीण कुमार,खटाई बनवासी,चॆतू बनवासी सहित काफी संख्या मे ग्रामीण नागरिक मॊजूद थे।संचालन मनोज चॊबे ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …