Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर गाजीपुर जिला कांग्रेस कमेटी में खुशी की लहर

राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर गाजीपुर जिला कांग्रेस कमेटी में खुशी की लहर

गाजीपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकप्रिय सांसद रहे राहुल गांधी को आज शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है, मोदी सरनेम मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है, इसके बाद गाजीपुर जनपद के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है, स्थानीय कचहरी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आपस में मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त किया और इसे न्याय की जीत बताया है। इस पूरे मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि आखिर में सच की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के दोष सिद्धि तक सजा पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय से पूरे देश में हर्ष और उत्साह का माहौल है। लोकतंत्र की जीत हुई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राहुल गांधी की सांसद सदस्यता जल्द ही फिर से बहाल होगी और वह संसद में जनहित के मुद्दों को पुनः मजबूती से उठाएंगे। एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ने राहुल गांधी केस में राहत की खबर आने के बाद कहा कि हम सभी को देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा था और आज us भरोसे को सुप्रीम कोर्ट ने और मजबूती प्रदान की है, ये सच की जीत है और षड्यंत्रकारियों की हार है और इसका खामियाजा आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को उठाना पड़ेगा।बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, कोर्ट ने आपराधिक मानहानि मामले में राहुल की सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था, जिस पर आज माननीय सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दिया है। जिसपर कांग्रेस जनों को उम्मीद है कि जल्द ही राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता भी बहाल हो जाएगी।इस अवसर पर प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा्,पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे,एआईसीसी सदस्य रवि कांत राय, डॉक्टर जनक कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य डॉ मार्कंडेय सिंह, पीसीसी सदस्य अजय कुमार श्रीवास्तव, आशुतोष गुप्ता,शबीहूल हसन, चंद्रिका सिंह, आदिल अख्तर, दिव्यांशु पांडे, रईस अहमद, सुधांशु,प्रदीप राय मोनू, मिलिन्रद सिंह,कमलेश्वर प्रसाद शर्मा ,जितेंद्र बिंद, रूद्रेश निगम, संजय गुप्ता मोइनुद्दीन, मुश्ताक अहमद, आदि लोग उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

एक करोड़ के हेरोइन के साथ तस्कर सैफु्द्दीन गिरफ्तार

गाजीपुर। स्वाट/सर्विलांस व थाना जंगीपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ (हेरोइन) की …