Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गो-संरक्षण पिपनार का डीएम ने किया निरीक्षण, ठेकेदार पर एफआईआर करने का दिया निर्देश

गो-संरक्षण पिपनार का डीएम ने किया निरीक्षण, ठेकेदार पर एफआईआर करने का दिया निर्देश

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने विकास खण्ड सादात अन्तर्गत निर्माणाधिन वृहद्व गो-संरक्षण केन्द्र पिपनार का स्थलयी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी एवं ठेकेदार द्वारा दोयम दर्जे का ईट प्रयोग किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को ठेकेदार के विरूद्व तहरीर देकर एफ0आई0आर दर्ज कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होने प्रान्तीय खण्ड पी0डब्लू डी के अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गोवंश हेतु शेडो का निर्माण, नाली खण्डजा, विद्युत वायरिंग, रगाई पोताई, भूसा स्टोर, गोवंश के पीने के पानी हेतु टैक आदि का निर्माण, वृहद्व गो-आश्रय स्थल की सम्पूर्ण भूमि के किनारे-किनारे वायर फैन्सिंग के कार्य, शेडो के बीच मिट्टी भराई/समतलीयकरण के कार्यो की जानकारी लेते हुए गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। मौके पर उपजिलाधिकारी सैदपुर, मुख्य  पशु चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सादात एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …