गाजीपुर। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने बताया है कि अपर मुख्य सचिव (कृषि) उ0प्र0 शासन लखनऊ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय एवं अन्तराज्जीय सीमाओं के निकटवर्ती जनपद में उर्वरको की उपलब्ध एवं वितरण की सघन निगरानी किये जाने के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी महोदय, गाजीपुर की अध्यक्षता में उर्वरक की बैठक विकास भवन के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई, जिसमे मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि उर्वरक की बिक्री पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से ही की जाये, यदि किसी फुटकर उर्वरक विक्रेता द्वारा पी0ओ0एस0 मशीन से उर्वरक की बिक्री नहीं की जा रही है, तो उनका उर्वरक प्राधिकार पत्र निरस्त कर दिया जाय एवं यदि उर्वरक विक्रेता द्वारा उर्वरक का एकनॉलेजमेन्ट में नहीं किया जा रहा है तो थोक उर्वरक विक्रेता द्वारा उन फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को उर्वरक की आपूर्ति न करें। उर्वरक का एकनॉलेजमेन्ट व पी0ओ0एस0 मशीन से वितरण नहीं करने से पोर्टल पर उर्वरक की उपलब्धता बनी रहती है, जिससे जनपद में उर्वरक की आवश्यकता कितनी यह जानकारी नहीं हो पाती है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिलाधिकारी महोदया, द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय एवं अन्तर्राज्जीय सीमाओं के निकटवर्ती जनपद में उर्वरको की उपलब्ध एवं वितरण की सघन निगरानी करने हेतु कृषि विभाग, पुलिस विभाग व प्रशासनिक विभाग की टीम गठित कर दी गयी है एवं निर्देशित किया गया है कि सीमावर्ती जनपदों से अन्य राज्यों के कृषकों को उर्वरक का विक्रय न किया जाय तथा राज्य के कृषकों को जोत- बहीं/ खतौनी एवं फसल संस्तुतियों के आधार पर ही उर्वरक की बिक्री की जाये।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …