गाजीपुर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमिता श्रीवास्तव ने बताया है कि उ0प्र0, खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से उ0प्र0 माटीकला बोर्ड समन्वित विकास कार्यक्रम अन्तर्गत माटीकला टूल्स किट्स वितरण योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 हेतु जनपदवार टूल्स-किट्स वितरण का 70 लक्ष्य प्राप्त हुआ है। माटीकला से सम्बन्धित प्रजापति समाज के परम्परागत कारीगरों को निःशुल्क विद्युत चाक का वितरण किया जाना है। जिसमें लाभार्थी ग्रामीण क्षेत्र का निवासी हो एवं आयु 18 वर्ष से कम न हो एवं 50 वर्ष से अधिक न हो, आवेदन कर सकते है। इच्छुक लाभार्थी दिनांक 27.07.2023 तक अपना आवेदन पत्र (निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता, फोटो, राशन कार्ड तथा मोबाईल नं0 सहित) जिला ग्रामोद्योग कार्यालय 44 आमघाट सहकारी कालोनी जनपद गाजीपुर में प्राप्त करा सकते है। विशेष जानकारी हेतु मो0नं0- 9919620349, 8318262989 पर भी सम्पर्क कर सकते है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …