Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / उ.प्र. माटीकला बोर्ड 20 शिल्प कारो को देगा प्रशिक्षण, गाइडलाइन जारी

उ.प्र. माटीकला बोर्ड 20 शिल्प कारो को देगा प्रशिक्षण, गाइडलाइन जारी

गाजीपुर! जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमिता श्रीवास्तव ने बताया है कि  उ0प्र0, खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड में वित्तीय वर्ष 2023-24 में उ0प्र0 माटीकला बोर्ड के समन्वित विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत माटीकला कौशल विकास योजनान्तर्गत 15 दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु 20 लाभार्थियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस योजनान्तर्गत माटीकला से सम्बन्धित कारीगारों/शिल्पकारों को निःशुल्क प्रशिक्षण कराये जाने का प्राविधान है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दैनिक उपयोग की वस्तुएॅ बनाना, सजावटी वस्तुएॅ बनाना, खिलौने एवं मूर्तियॉ बनाना, मिट्टी के बर्तनों उत्पादों पर कटिंग- पच्चीकारी- चित्रकारी-नक्कासी आदि विधाओं से सम्बन्धित प्रशिक्षण संचालित किया जायेगा। लाभार्थी जो उ0प्र0 के निवासी हो, जिनकी न्यूनतम आयु 18 पूर्ण हो, कम से कम 08 वीं0 उत्तीर्ण हों एवं माटीकला की परम्परागत जानकारी हों अपना आवेदन पत्र प्रशिक्षण हेतु जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय 44 आमघाट कालोनी गाजीपुर से सम्पर्क कर दिनांक 27.07.2023 तक पूर्ण कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं एवं दूरभाष न0- 0548/2221197 तथा मो0 नं0- 9919620349 पर भी सम्पर्क कर सकते है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …