गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के मुड़वल फोरलेन पर अशोका पैलेस के समीप मंगलवार को सायं 5-30 बजे पिकअप के धक्के से एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के आनुसार थाना क्षेत्र के सहेड़ी गांव निवासी सर्वजीत सिंह (37) घर से गाजीपुर शहर जा रहे थे। तभी ‘मुड़वल में अशोका पैलेस के पास पहुंचे तभी किसी का फोन आ गया। अपनी बाइक एक तरफ रोककर हाइवे के किनारे खड़ा होकर मोबाइल से बात करने लगा। बताया जा रहा है कि इसी बीच नंदगंज से गाजीपुर की तरफ तेज रफ्तार से जा रही पिकअप ने पीछे से बाईक को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया। घायल अवस्था में आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल भेजवाया । जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में कर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी सहित एक लड़का व एक लड़की छोड़कर गए है। मृतक एक निजी स्कूल में गाड़ी चलाने का काम करते थे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: “एन.वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में छोला-भटूरा फेस्टिवल शुरू – सुशील तिवारी
गाजीपुर। प्रसिद्ध मल्टीप्लेक्स “एन. वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में स्वादिष्ट छोला-भटूरा फेस्टिवल की शुरुआत की …