Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर  में अभिभाव अध्‍यापक बैठक सम्‍पन्‍न

राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर  में अभिभाव अध्‍यापक बैठक सम्‍पन्‍न

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाज़ीपुर  में आज दिनांक 11 जुलाई 2023 को शैक्षिक सत्र 2023-24 की प्रथम अभिभावक अध्यापक बैठक संपन्न हुई। उपस्थित अभिभावकों एवं छात्राओं के माता-पिता ने अपने पाल्यो की शिक्षा एवं महाविद्यालय से उनके संबंधों के बारे में खुलकर चर्चा किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सविता भारद्वाज ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण करके किया। संगीत विभाग की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं महाविद्यालय का कुलगीत प्रस्तुत किया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अकबरे आजम ने उपस्थित अभिभावकों का औपचारिक स्वागत उद्बोधन करते हुए कहा कि महाविद्यालयों में प्रायः ऐसे आयोजन नहीं होते लेकिन हम इसके माध्यम से महाविद्यालय को और खुला, सकारात्मक एवं व्यापक फलक प्रदान करना चाहते हैं। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ संतन कुमार राम ने महाविद्यालय की संक्षिप्त प्रगति एवं रूपरेखा  प्रस्तुत किया और उपस्थित अभिभावकों से अनुरोध किया कि आप अपनी बच्चियों को यहां पढ़ने और रहने के लिए प्रेरित करें। मुख्य कुलानुशासक डॉ अमित यादव ने अभिभावकों से अपील किया की छात्राएं निर्धारित गणवेश में ही महाविद्यालय में आएं और अपनी ऊर्जा सकारात्मक दिशा में  लगाएं। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित एमएच इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद आमिर खालिद जी ने कहा कि मेरी कोई बच्ची यहां नहीं पढ़ी है लेकिन मैं  मेरे कॉलेज से 500 से अधिक छात्राएं पढ़ती हैं और मैं उन सभी का अभिभावक हूं। इसी क्रम में अभिभावकों ने यहां पर नए विषयों में परास्नातक कक्षाएं चलाने, कॉमर्स संकाय, b.ed की शिक्षा प्रदान करने, नेट जेआरएफ की तैयारी कराने,  वाणिज्य एवं  व्यवसायिक कोर्स संचालित करने, आवागमन हेतु  बस संचालित करने के संबंध में अपने सुझाव दिए।  अभिभावकों ने महिला महाविद्यालय को एक स्वर में प्रदेश के महिला विश्वविद्यालय के रूप में विकसित करने की आवश्यकता बताई।  इन्होंने यहां की शिक्षण पद्धति, कक्षा संचालन, अध्यापकों के व्यवहार एवं भौतिक संसाधनों के प्रति अपनी संतुष्टि और खुशी प्रकट किया। अभिभावक विशेषकर माताएं अपने बच्चियों के महाविद्यालय में आकर हर्ष एवं गौरव की अनुभूति कर रही थी। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि बड़े कॉलेजे में भी अभिभावकों को इस तरह से बुलाकर उनका पक्ष जाना एवं समझा जाता है। नवोदय विद्यालय गाजीपुर के प्राचार्य डॉ इकरामुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि यहां लड़कियों के लिए बहुत संभावनाए है और उन्हें इन सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए। डेढगावां इंटर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य अशोक कुमार राय ने कहा कि राजकीय महिला महाविद्यालय जनपद का सबसे सस्ता एवं उत्तम महाविद्यालय हैं और इस महाविद्यालय को आधी आबादी को गुणवत्तापूर्ण एवं व्यवसाय परक शिक्षा देने के लिए विश्वविद्यालय तक का सफर करना है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सविता भारद्वाज ने कहा कि मैं आश्वासन देती हूं कि जो भी कमियां आप लोगों ने सुझाया है। मैं उसे दूर करने का प्रयास करूंगी।  यह परिसर आपकी बच्चियों के लिए सर्वाधिक सुरक्षित है क्योंकि यह बेटियां केवल आपकी नहीं बल्कि हमारी भी हैं। कार्यक्रम का कुशल समन्वय एवं संचालन डॉ शिवकुमार ने तथा आभार ज्ञापन प्रोफेसर अनिता कुमारी ने किया। इस कार्यक्रम में अभिभावकों के रूप में प्रमुख रूप से नीता गुप्ता, अनीता विश्वकर्मा,उर्मिला यादव, अकबर अंसारी, सदानंद यादव, सरोज पांडे, राम नरेश वर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ संगीता मौर्य, डॉ निरंजन कुमार यादव, डॉ विकास सिंह डॉ शिखा सिंह एवं प्रज्ञा रेंजर छात्राओं ने प्रमुख रूप से सहयोग किया। इस अवसर पर समस्त प्राध्यापक गण  अभिभावक एवं उनके पाल्य उपस्थित रहे। इसी क्रम में महाविद्यालय में कल दिनांक 12 जुलाई को 1:00 पूरा छात्र सम्मेलन आयोजित होगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …