Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नेपाल से केदारनाथ धाम तक साइकिल यात्रा करने वाले युवक विश्‍वास राय का शेरपुर में हुआ स्‍वागत

नेपाल से केदारनाथ धाम तक साइकिल यात्रा करने वाले युवक विश्‍वास राय का शेरपुर में हुआ स्‍वागत

गाजीपुर। नेपाल से साइकिल यात्रा करते केदारनाथ धाम जाने वाले युवक विश्वास राय का शेरपुर स्थित योरा टेक्नोमेक प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक सदस्य सजंय पाल के नेतृत्व में  भव्य स्वागत फूल माला पहनाकर किया गया।  इस मौके पर  राष्ट्रीय ध्वज व डायरी और पेन देकर देकर सम्मानित किया।वह नेपाल के पशुपतिनाथ का दर्शन करने के बाद उतराखण्ड के केदारनाथ  महादेव का दर्शन करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ निकले है। यात्रा के 14 वे दिन एनएच -31 पर स्थित  चंदनी पब्लिक स्कूल  सुरतापुर पहुचने पर विद्यालय  के प्रधानाचार्य प्रवीण पीयूष राय  सहित शिक्षक और छात्रों ने  तिलक लगाकर   एवं  राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया। इस मौके पर विश्वास राय ने बताया कि    14 दिन पूर्व उन्होंने यह यात्रा प्रारंभ किया।इसमे 12 दिन तक बिहार में बिताया।  और शुक्रवार को शाम को उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश किया।बताया कि वह चाहता तो नेपाल से कम दूरी कर दूसरे रास्ते  से बाबा केदारनाथ धाम पहुच जाता,लेकिन मैंने इस यात्रा के माध्यम से भारत के विभिन्न इलाके के लोगो की रहन सहन उनका व्यवहार आदि जानने की बात सोचकर इस रास्ते को चुना बताया कि बिहार व उत्तर प्रदेश के लोगो का जिस तरह से प्रेम मिल रहा है।लोग सम्मान  दे रहे है।इसे मैं आजीवन याद रखूंगा। बताया कि इस यात्रा ने यूपी व बिहार के लोगो के प्रति मन मे पहले से बनी धारण को बदलने का कार्य किया है। कहा कि नेपाल व भारत का रिश्ता बहन भाई बहन जैसा है।वह हमेशा कायम रहे। यही बाबा केदारनाथ से कामना करुगा। इस मौके पर  अरविंद राय ,माधव सरकार,  यूसुफ,सुनील यादव, मोनू यादव, छोटक यादव,आदित्या यादव, अंकु गुप्ता आदि लोग शामिल रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: पुलिस ने 15 लाख रूपये के अवैध शराब को किया बरामद, दो तस्‍कर गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत …