गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गाजीपुर के तत्वावधान में बवेड़ी स्थित सांई ग्रेस प्ले स्कूल में मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।इस समारोह में सीबीएसई बोर्ड से हाईस्कूल की परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सुहानी सहाय और इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिले में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर शुभ्रा श्रीवास्तव को महासभा के प्रान्तीय उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव और महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस समारोह को संबोधित करते हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासभा के प्रान्तीय उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने सम्मानित हुए मेधावी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इनकी सफलता से कायस्थ समाज गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने कहा कि आज समाज के बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करने की जरूरत है। उन्हें एकेडमिक शिक्षा देने के अलावा संस्कारित करने और व्यवहारिक ज्ञान देने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समाज के बच्चों में प्रतिभा का अभाव नहीं है जरूरत है उन्हें सही रास्ता दिखाने और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की । उन्होंने कहा कि बच्चे ही हमारा भविष्य है इनकी सफलता में ही हमारी सफलता भी निहित है।जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि महासभा हमेशा समाज के गरीब बच्चों, छात्रों और बेटियों की मदद और सम्मान में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। उन्होंने कहा कि महासभा हमेशा वक्त आने पर अपने समाज के शिक्षकों, अधिवक्ताओं, पत्रकारों, साहित्यकारों, कवियों और मेधावी छात्रों का सम्मान करता रहा है। उन्होंने इस अवसर पर समाज में व्याप्त दहेज जैसी कुरीतियों और कुप्रथाओं के खिलाफ भी संघर्ष करने का आह्वान किया। उन्होंने शादी के अवसर पर फिजूल खर्ची रोकने का भी आह्वान किया और कहा दिखावा करने की जरूरत नहीं, जितनी बड़ी चादर हो उतना ही पांव फैलावें। उन्होंने समाज के लोगों से अपने घरों में समाज के महापुरुषों की तस्वीर लगाने और अपने बच्चों को उनका इतिहास बताने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा समाज के लोगों से राजनीति में भी सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया और कहा कि विकास की कुंजी सत्ता के हाथो में हैं। बिना सत्ता की भागीदारी के समाज का विकास संभव नहीं।इस समारोह में मुख्य रूप से जे पी एल श्रीवासतव,, शशिकला श्रीवास्तव, स्मृति श्रीवास्तव,केशव श्रीवास्तव,चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव,शैल श्रीवास्तव, अरुण सहाय,अमरनाथ श्रीवास्तव, मोहनलाल श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव,अनूप श्रीवास्तव,विपुल सिन्हा,आचल श्रीवास्तव,आशीष श्रीवास्तव, सुशांत श्रीवास्तव , आदि उपस्थित थे।इस कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री आशुतोष श्रीवास्तव ने किया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …