Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / अति प्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी के तत्वाधान में एमएलसी चंचल सिंह ने वृक्षारोपण, कहा- पर्यावरण को बचाने के लिए करें वृक्षारोपण

अति प्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी के तत्वाधान में एमएलसी चंचल सिंह ने वृक्षारोपण, कहा- पर्यावरण को बचाने के लिए करें वृक्षारोपण

गाजीपुर। अति प्राचीन रामलीला कमेटी “हरिशंकरी ” के तत्वावधान में स्थानीय लंका मैदान में रविवार को वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम एमएलसी विशाल सिंह चंचल और उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ, इस अवसर पर एमएलसी विशाल सिंह चंचल और उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर के साथ कमेटी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने रामलीला मैदान लंका में वृक्षारोपण का कार्य किया। इस अवसर पर एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने रामलीला कमेटी द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के शुरुआत किए जाने की सराहना करते हुए सभी से अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति अपने घर या पास पड़ोस में छायादार और फलदार वृक्ष जरूर लगाएं, क्योंकि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बेहद ज़रूरी हैं, उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा वृक्षारोपण की कई योजनाएं भी चल रही हैं उसके अंतर्गत भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग वृक्षारोपण करें और पर्यावरण को संरक्षित करें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर ने कमेटी के वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना की और जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्षारोपण करने की अपील की और पवित्र मास सावन में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की भी अपील की। इस अवसर मंत्री के कमेटी ओमप्रकाश तिवारी “बच्चा तिवारी” ने कहा कि कमेटी द्वारा हर वर्ष किए जाने वाले सामाजिक कार्यों के क्रम में इस वर्ष भी वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें आज 30 पौधे लगाए गए, जिसमें नीम, सागवान, मौसरी (वज्रदंती) एवम आम के पौधे लगाए गए है, इन सभी पौधों के आयुर्वेदिक गुण भी हैं। पूरे माह कमेटी द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम किए जाएंगे। इस अवसर पर कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, गोपाल जी पांडेय, उपमंत्री लव त्रिवेदी, लक्ष्मी नारायण, वीरेश राम वर्मा, वरुण अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, राजेश प्रसाद, राजेंद्र विक्रम सिंह, चरण जीत सिंह, रामजी पांडेय, नरसिंह पांडेय, प्रह्लाद पांडेय, अजय श्रीवास्तव, अजय सिंह, अमीर अली, एनुल हक, संतोष जायसवाल, श्रीप्रकाश केशरी, उमेश श्रीवास्तव, अरविंद अग्रवाल के साथ कमेटी के सदस्य व शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मंच का संचालन मंत्री बच्चा तिवारी ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: पुलिस ने 15 लाख रूपये के अवैध शराब को किया बरामद, दो तस्‍कर गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत …