Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के पुण्‍यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, बोले डा. सानंद- राजनीति के अजातशत्रु थे चंद्रशेखर जी

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के पुण्‍यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, बोले डा. सानंद- राजनीति के अजातशत्रु थे चंद्रशेखर जी

गाजीपुर। राजनीति के अजातशत्रु भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जननायक चंद्रशेखर जी के 16वीं पुण्‍यतिथि पर दिल्‍ली में विजय घाट जननायक स्‍थल पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में चंद्रशेखर जी को देश भर के गणमान्‍य लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। भारत के मंत्री जनरल वीके सिंह ने श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। आये हुए गणमान्‍य लोगों के प्रति आभार राज्‍यसभा सांसद नीरज शेखर ने व्‍यक्‍त किया। सत्‍यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के चेयरमैन डा. सानंद सिंह ने चंद्रशेखर जी के समाधि पर पुष्‍प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और कहा कि भारतीय राजनीति के अजात शत्रु थे चंदशेखर जी। भारत के एकमात्र चंदशेखर जी ऐसा नेता दिखते है जो इब्राहिम पट्टी के किसान परिवार से निकलकर सीधे प्रधानमंत्री बने थे। आजादी के बाद संविधान निर्माताओं ने जो सपना दिखा था देश की सबसे बड़ी कुर्सी पर कोई भी साधारण व्‍यक्ति या किसान का बेटा पहुंच सकता है। उस सपने के प्रतीक है चंद्रशेखर जी। चंद्रशेखर जी ने 6 जनवरी 1983 से लेकर 25 जून 1983 तक कश्‍मीर से लेकर कन्‍याकुमारी तक 4260 किलोमीटर पदयात्रा किया। इस पद यात्रा के बाद उनका व्‍यक्त्वि वैश्‍विक बन गया। भारत की संसद में और बाहर लगातार अन्‍याय और गरीबों के हित के लिए लड़ाई लड़ते रहे। इंदिरा गांधी के प्रागाढ़ संबंध और राज्‍यसभा सांसद होने के बावजूद भी कांग्रेस को सत्‍ता से बाहर फेंकने का उन्‍होने संकल्‍प लिया। जब वह जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष थे तब पूर्व प्रधानमंत्री अ‍टल बिहारी बाजपेयी, देव गौड़ा, इंद्र कुमार गुजराल, चौधरी चरण सिंह सहित विपक्ष के सारे नेता उनके साथ थे। मोराजी देसाई के मंडल में उन्‍होने सीधे कैबिनेट मंत्री बनने से इंकार कर दिया, क्‍योंकि उनका संकल्‍प बहुत उपर था। उनकी शिक्षा-दीक्षा इब्राहिम पट्टी के प्राइमरी स्‍कूल से मऊ होते हुए सतीश चंद्र डिग्री कालेज बलिया पहुंची जिसमे मेरे पुज्‍य पिता कर्मवीर सिंह से मित्रता हुई जो आज तक कायम है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन 25 मई को– भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह

गाजीपुर। चार सौ पार के लक्ष्य को लेकर लोकसभा चुनाव लड़ रही भारतीय जनता पार्टी …