Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / ‘एक छात्र, एक पेड़ मिशन के तहत सत्‍यदेव कालेज आफ फार्मेसी में हुआ वृक्षारोपण

‘एक छात्र, एक पेड़ मिशन के तहत सत्‍यदेव कालेज आफ फार्मेसी में हुआ वृक्षारोपण

गाजीपुर। एकेटीयू के मार्गदर्शन के अनुसार सत्यदेव कॉलेज ऑफ फार्मेसी ने वृक्षारोपण मिशन शुरू किया। सत्यदेव कॉलेज ने एकेटीयू के नोटिस के अनुसार वृक्षारोपण अभियान शुरू किया है, जो एआईसीटीई के मिशन ‘एक छात्र, एक पेड़ 2023’ का अनुपालन करना है। इस अभियान के तहत कॉलेज ने विभिन्न औषधीय और फलों के उपयोग वाले विभिन्न किस्मों के लगभग 80 पौधे लगाए हैं। यह अभियान बेहतर भविष्य के लिए पर्यावरण संरक्षण के बारे में समुदाय को संवेदनशील बनाने के लिए भी है। सत्यदेव समूह कॉलेज के अध्यक्ष श्री सानंद सिंह के मार्गदर्शन में कॉलेज के शिक्षकों और प्राचार्य द्वारा शुरू किए गए इस अभियान में 300 पेड़ लगाने के लक्ष्य के साथ पूरे जुलाई महीने तक वृक्षारोपण अभियान जारी रहेगा। सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेज हर साल इस वृक्षारोपण अभियान का आयोजन करता है, इस साल इसे ‘एक छात्र, एक पेड़ 2023’ मिशन की राष्ट्रीय योजना के तहत भी शामिल किया गया है। वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत सत्यदेव समूह के कॉलेजों के श्री अमित सिंह (संयोजक) और श्री दिग्विजय उपाध्याय (परामर्शदाता) द्वारा की गई थी और फार्मेसी के शिक्षकों ने इस अभियान के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ इसमें भाग लिया है और अभी भी इस महीने में प्रत्येक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को यह अभियान चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ.प्र. महिला आयोग के सदस्‍य गीता बिंद 27 नवंबर को आयेंगी गाजीपुर

गाजीपुर। उत्तर प्रदेशराज्य महिला आयोग द्वारा नामित सदस्य गीता बिन्द सदस्य राज्य महिला आयोग की …