Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पीजी कॉलेज चौराहे पर सीवर के लिए खुदाई करके छोड़े गए गड्ढे के चलते एंबुलेंस का हॉस्पिटल पहुंचना हुआ दुश्वार-शम्मी

पीजी कॉलेज चौराहे पर सीवर के लिए खुदाई करके छोड़े गए गड्ढे के चलते एंबुलेंस का हॉस्पिटल पहुंचना हुआ दुश्वार-शम्मी

गाजीपुर। नगर में प्रमुख समाज सेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी के नेतृत्व में चल रहे सीवर में भ्रष्टाचार व अनियमितता के खिलाफ पोस्टकार्ड भेजो महा अभियान के तहत अब तक 1072 पोस्ट कार्ड के माध्यम से अभियान के चौथे दिन नगर वासियों ने सीएम को अवगत कराया। लोगों ने अभियान के दौरान बताया कि 1 साल पहले से जिन गलियों में सीवर का कार्य हो चुका है उसको भी कार्यदाई संस्था ने ठीक नहीं कराया जिसके चलते बरसात के मौसम में लोगों का घर से निकलना दुश्वार हो गया है। नगर वासियों ने कहा कि पिछले 4 वर्ष से लगातार सीवर का कार्य नगर पालिका क्षेत्र में जारी है और अब तक एक भी रोड का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। अस्पताल जाने वाले चौराहे पर एक बड़ा गड्ढा खोदकर संबंधित विभाग द्वारा छोड़ दिया गया है जिसके चलते एंबुलेंस तक को हॉस्पिटल जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने कहा कि आजादी के बाद ऐसी दुर्दशा कभी इस शहर की नहीं हुई थी। बहुत से कालोनियों में घर के सामने 4 फीट तक का चौड़ाई में गड्ढा खोद पर छोड़ दिया गया है जिसके चलते लोग अपने घर से बाहर अपने खुद के वाहन नहीं निकाल पा रहे हैं। जरूरत के समय में लोगों को साधन मिलना मुश्किल हो गया है मौजूद लोगों ने तत्काल कार्यवाही कार्यदाई संस्था पर करने की मांग की तथा जिला स्तर पर कमेटी गठित करके जल्द से जल्द कार्य कराने का आग्रह किया। अभियान में प्रमुख रूप से छात्र नेता दीपक उपाध्याय, इंदीवार वर्मा, बृजेश राय , रोहित अभिषेक पांडे, सोनू , पप्पू प्रजापति आदि लोग उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: फांसी के फंदे पर झूलकर युवक ने की खुदकुशी

गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के कपूरपुर मुहल्ला निवासी एक युवक ने शुक्रवार को अपने घर …