Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गोपीनाथ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज को इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने दी मान्‍यता, छात्र-छात्राएं देश में कहीं भी कर सकते हैं नौकरी  

गोपीनाथ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज को इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने दी मान्‍यता, छात्र-छात्राएं देश में कहीं भी कर सकते हैं नौकरी  

गाज़ीपुर। गोपीनाथ विद्या ट्रस्ट द्वारा संचालित गोपीनाथ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज देवली सलामतपुर नित नये आयाम स्थापित कर रहा है और छात्रों के उज्जवल भविष्य को लेकर लगातार प्रयासरत रहता है, जिसका परिणाम है कि गोपीनाथ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज को इंडियन नर्सिंग काउंसिल (भारतीय उपचर्या परिषद) नई दिल्ली द्वारा निरीक्षण किया गया और सभी तरह की सुविधाओं से कालेज सुसज्जित पाया गया और कालेज को इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्रदान की गई जिससे अब गोपीनाथ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज के पढ़े हुए छात्र देश में कहीं भी जाब कर सकते हैं। अब यहां का प्रमाण पत्र पूरे देश के लिए मान्य होगा। कालेज की राष्ट्र स्तर पर मान्यता मिलने पर प्रबन्धक शिवम त्रिपाठी ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि अब यहां के छात्र पूरे देश में अपनी सेवाएं दे सकेंगे और राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित होंगे। उन्‍होने बताया कि गोपीनाथ नर्सिंग कालेज में डीफार्मा एलोपैथ, एएनएम, डिप्‍लोमा इन फिजियोथैरेपी, डिप्‍लोमा इन ऑप्‍टोमेट्री पाठ्यक्रम की शिक्षा प्रदान की जाती है। नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ है। इच्‍छुक छात्र-छात्राएं मोबाइल नम्‍बर 7991293850, 9115250250, 9450705809, 9838427374 पर संपर्क कर सकते हैं।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …