गाजीपुर। सीबीएसई के प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा दो दिवसीय ट्रेनिंग सत्र का आयोजन डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर, गाजीपुर मे किया गया। उक्त ट्रेनिंग सत्र की शुरुआत प्रमुख ट्रेनर डॉ रंजन राय,प्रिंसिपल, दयावंत मोदी अकैडमी वाराणसी, डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर की प्रिंसिपल डॉ प्रेरणा राय, शाह फैज स्कूल गाजीपुर से जी के सिंह, सैनिक स्कूल वाराणसी कैन्ट से रमाशंकर उपाध्याय ने द्वीप प्रज्वलित एवं सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। डॉ रंजन राय ने बताया कि इस दो दिवसीय ट्रेनिंग सत्र का सीबीएसई द्वारा आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य दिन प्रति दिन बदलती शिक्षा व्यवस्था एवं नियमों से सीबीएसई प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय से संबंधित शिक्षकों को रुबरु कराना है |इस दो दिवसीय ट्रेनिंग सत्र मे कुल नौ सत्र थे जिन्हें डॉ रंजन रॉय ने काफी रोचक तरह से बताया एवं शिक्षकों की रुचि बनाए रखी। कार्यक्रम के अंत मे निदेशक हर्ष राय ने उपस्थित सभी शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और डॉ रंजन राय को स्मृति चिन्ह देके सम्मानित किया। दो दिवसीय ट्रेनिंग सत्र मे सैनिक स्कूल, वाराणसी कैन्ट, शाह फैज मेमोरियल पब्लिक स्कूल, गाजीपुर, डालिम्स सनबीम स्कूल, गाजीपुर आदि प्रतिष्ठित स्कूलों के शिक्षकों ने प्रतिभागी किया।
Home / ग़ाज़ीपुर / डालिम्स सनबीम गांधीनगर में सीबीएसई टीचरों को ट्रेनिंग संपन्न, बोले डा. रंजन राय- समय के साथ-साथ अपडेट रहें टीचर
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …