Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / स्वदेशी जागरण मंच की जिला बैठक हुई संपन्न

स्वदेशी जागरण मंच की जिला बैठक हुई संपन्न

गाजीपुर। स्वदेशी जागरण मंच गाजीपुर की जिला बैठक चंदन नगर आवास विकास कॉलोनी में प्रांत कार्यसमिति सदस्य पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के आवास पर  संपन्न हुई , इसमें स्वदेशी और मंच के द्वारा पिछले 2 वर्षों से स्वावलंबी भारत अभियान चलाया जा रहा है, उसकी योजनाओं को जिले में कैसे प्रसारित किया जाए और स्वावलंबी भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य क्या है इसको लेकर गहन चर्चा हुई, इस बैठक में बनारस से आए स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत संयोजक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि स्वावलंबी भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य 100% बीपीएल मुक्त भारत और 100% रोजगार युक्त भारत का निर्माण करना है इस बैठक में गाजीपुर में एक रोजगार सृजन केंद्र की स्थापना पर विशेष जोर दिया गया , इसी अभियान को ध्यान में रखते हुए गाजीपुर में रोजगार सृजन केंद्र के लिए पूर्णकालिक कार्यकर्ता संकल्प राय की घोषणा हुई , जिसमे रोजगार सृजन केंद्र के माध्यम से जिले के युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना और स्वरोजगार के लिए सरकारों के द्वारा चलाए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों से अवगत कराना इसका मुख्य उद्देश्य रखा गया स्वरोजगार केंद्र में कम से कम 7 लोगों की एक टीम बनाई गई जो जिले भर के युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करेगी और उनको स्वरोजगार में होने वाली कठिनाइयों से उबरने के लिए प्रशिक्षण भी देगी, इस अवसर पर  स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत कार्यसमिति के सदस्य नरेंद्र सिंह डॉ व्यास मुनि राय विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष ओंकार राय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत एसएफडी सह संयोजक सारंग राय , डॉक्टर धनंजय सिंह , अनूप चौबे ,अमित राय  मुन्ना राम ,गौरी शंकर पांडे  शुभम साहू , गोरखनाथ गुप्ता  प्रह्लाद श्रीवास्तव , आदित्य कुशवाहा , सनत कुशवाहा , नरदेव सिंह अंत में प्रमुख साहित्यकार और लेखक अजय आनंद ने सब का आभार व्यक्त किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …