Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सामाजिक सरोकार से पूर्वांचल में अपनी पहचान रखने वाले इंजीनियर अरविंद राय सरकारी पारी से हुए सेवानिवृत्‍त

सामाजिक सरोकार से पूर्वांचल में अपनी पहचान रखने वाले इंजीनियर अरविंद राय सरकारी पारी से हुए सेवानिवृत्‍त

शिवकुमार

गाजीपुर। पूर्वांचल में अपने सामाजिक सरोकार से अपनी पहचान रखने वाले अभियंता अरविंद कुमार राय ने अपनी सरकारी पारी से रिटायरमेंट ले लिया है। जिले में अपनी अलग पहचान रखने वाले लगभग चार दशकों से सियासी गलियारों में अपनी जबरदस्‍त प‍कड़ के लिए अरविंद राय जाने जाते हैं। जिला पंचायत गाजीपुर से अपनी सरकारी पारी शुरु करने वाले मऊ, सोनभद्र, बनारस, अम्‍बेडकरनगर, लखीमपुर में अभियंता के पद पर कार्य किया। जिस भी जनपद में रहे वहां पर अरविंद राय ने अपनी एक पहचान बनायी। वहां के सामाजिक कार्यो व राजनैतिक नेताओं और पत्रकारों में भी इनका प्रगाढ़ संबंध था। गाजीपुर में उनकी पहचान लीक से हटकर कार्य करने वाले और किंगमेकर के रुप में रहा। सहकारिता से लेकर मुख्‍य राजनीति में उनका जबरदस्‍त दखल था। हर दलों के लोग इनसे जुड़े रहे। रिटायरमेंट के बाद उन्‍होने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि आज लगभग 39 वर्ष तक उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज विभाग मे अभियंता के पद पर कार्य करने के उपरांत सेवानिवृत्त हो रहा हूं| उक्त 39 वर्षों मे जिन भी लोगों का साथ एवं सहयोग प्राप्त हुआ उन सभी का मैं सदेव आभारी रहूँगा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगे भी आप सबका साथ एव सहयोग यूँ ही प्राप्त होता रहेगा। सेवानिवृत्ति के अवसर पर एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए श्री नरेंद्र सिंह जी (प्रतिनिधि, अध्यक्ष जिला पंचायत लखीमपुर खीरी), श्री जागन सिंह जी (अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत लखीमपुर खीरी), सम्मानित सदस्यगण एव अन्य अधिकारी और कर्मचारी गण को विशेष धन्यवाद।

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …