गाजीपुर। जमानियां तहसील के ग्राम सभा करमहरी रसूलपुर नेवादा में सुफी संत सैय्यद ओबैदुरहमान रहमा अलैहे – सुफी -हाफीज हकीकुल हक वारसी रहमा-अलैहे के नाम का – फातेहा – व कुरान खानी हुई। इसमें गाज़ीपुर से- मेहमाने खुशीशी – मोजीब मियाँ, शाबा शरीफ से तसरीफ लायें- आजाद खां वारसी उर्फ पप्पू मास्टर समेत गांव के सभी वारसी पीया से मुहब्बत करने वाले मौजूद थे। इस अवसर पर लोगों ने कव्वाली का भी लुत्फ उठाया और अपने देश के अमन-शांती व भाई चारा के लिए प्रार्थना किया गया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: “एन.वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में छोला-भटूरा फेस्टिवल शुरू – सुशील तिवारी
गाजीपुर। प्रसिद्ध मल्टीप्लेक्स “एन. वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में स्वादिष्ट छोला-भटूरा फेस्टिवल की शुरुआत की …