Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गायत्री परिवार गोड़ा देहाती का गुरु पूर्णिम के अवसर पर कार्यक्रम की सूची जारी

गायत्री परिवार गोड़ा देहाती का गुरु पूर्णिम के अवसर पर कार्यक्रम की सूची जारी

गाजीपुर। गायत्री परिवार गोड़ा देहाती के मुख्‍य ट्रस्‍टी सुरेंद्र सिंह ने गुरु की महीमा का वर्णन करते हुए बताया कि

सब धरती कागद करूं, लेखनी सब बनराय।

सात समुंदर की मसि करूं, गुरु गुण लिखा न जाए।।

रामकृष्ण ते कौन बड़ो, उनहूं ते गुरु कीन्ह।”

उन्‍होने बताया कि आप सभी को समर्थ सत्ता गुरुदेव-माता जी का प्रबल संरक्षण और मार्गदर्शन प्राप्त होता रहे, इस हेतु दिनांक 3 जुलाई 2023 को प्रातः 8:00 बजे गायत्री शक्तिपीठ, गाजीपुर पर गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर उपस्थित होने की सादर प्रार्थना की जा रही है।

कार्यक्रम ‌-

  1. दिनांक 2 जुलाई 2023 को प्रातः 6:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक गायत्री जप एवं दीप यज्ञ।
  2. दिनांक 3 जुलाई 2023 को प्रातः 8:00 बजे से गुरु व्यास पूजन एवं चरण पादुका पूजन के माध्यम से श्रद्धा सुमन एवं भेंट अर्पण।
  3. प्रातः 10:00 बजे से विविध संस्कार एवं दीक्षा संस्कार।
  4. प्रातः 11:00 बजे से पांच कुंडीय यज्ञ एवं पूर्णाहुति।
  5. दोपहर 12:30 से भोजन प्रसाद एवं विदाई।

सभी छोटी-बड़ी इकाइयों पर भी गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व बहुत ही श्रद्धापूर्वक मनाया जाता है। जैसे-सिधौना ,उचौरी, सैदपुर, मजुंई, कासिमाबाद, मुहम्मदाबाद, ढढ़नी, जमानिया, देवल, भदौरा, गहमर, रेवतीपुर, रामपुर मांझा आदि। समस्त परिजन अपने नजदीकी  स्थल पर गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाने के लिए अवश्य उपस्थित होने की कृपा करें।

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …