गाजीपुर) सॆदपुर थाना क्षेत्र के सियावां ग्राम मे अपरान्ह एक बजे के लगभग कच्ची दीवार गिरने से शांति गुप्ता उम्र 80 वर्ष की दबकर तत्काल घटना स्थल पर मॊत हो गयी। मृतक स्व० रामदेव गुप्ता की पत्नी थी। प्राप्त सूचना के अनुसार सियावां ग्राम मे स्थित श्रीराम जानकी मंदिर पर श्रीमद भागवत की कथा दिन मे होने वाली थी ।बरसात होने के कारण कथा स्थागित कर दी गयी।जिससे शांती देवी घर लॊट रही थी रास्ते मे ओमप्रकाश सिंह की कच्ची दिवाल गिर जाने से दब गयी।आस पास के लोगों द्वारा शोर मचाने पर मिट्टी हटाया गया परन्तु तत्काल घटना स्थल पर दम तोङ दी।सूचना प्रशासनिक अधिकारियों सहित सॆदपुर पुलिस को दे दी गयी हॆ।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
समाजवादी महिला सभा ने दिल्ली सीएम का फूंका पुतला
गाजीपुर। समाजवादी महिला सभा के तत्वावधान में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के …