गाजीपुर। वर्तमान सरकार बड़ी ही संवेदन हीन है हमारी समस्याओं से इनका कोई सरोकार नहीं है । ये हमे मानसिक गुलाम बना कर हमारे ऊपर राज करते है लेकिन हमारी समस्याओं से कोई गुरेज नहीं है उक्त बातें सिविल बार संघ के अध्यक्ष सुधाकर राय ने सोमवार को सिविल बार संघ के सभागार में जनपद के सातों तहसील के अधिवक्ताओं के समल्लित जनसभा में कहा। श्री राय ने सरकार और अधिकारियों पर प्रहार करते हुए कहा की सरकार तानाशाही रवैया अपना कर आम जनता की तकलीफों को बढ़ा रही है लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होती है लेकिन सरकार अपने आप को सर्वोपरि मानते हुए उल्टे सीधे फरमान जारी कर अनावश्यक रूप से यहा अधिवक्ताओ और आम जनता को परेशान करने के साथ ही सरकारी खजाने के धन का दुरपयोग कर रही है ।ज्ञात हो कचहरी परिसर से प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा रजिस्ट्री आफिस के स्थानांतरण के बाद 19 जून से लगातार अधिवक्ता हड़ताल पर है। वही अब अधिवक्ताओं के हड़ताल की आज पूरे जनपद में लग गई है इसी के मद्देनजर पूर्व निर्धारित समयानुसार 11:00 बजे दिन में जनपद के सभी बार संघो के पदाधिकारी व सेन्ट्रल बार व कलेक्ट्रेट बार के पदाधिकारी व सिविल बार संघ गाजीपुर के सभी अधिवक्तागण निबन्धन कार्यालय के स्थान्तरण के परिक्षेत्र में इकट्ठा हुए सभा में यह प्रस्ताव पास किया गया कि 04-जुलाई को सरजू पाण्डेय पार्क में धरना प्रदर्शन जनपद के सभी बार संघो राजनैतिक लोगों व जनता के सहयोग के साथ 11ः00 बजे से 02:00 बजे तक किया जाएगा । 27 जून को सभी अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहेगें । उक्त अवसर पर कलेक्ट्रट बार एसोसिएशन महासचिव मदन सिंह कुशवाहा, सेन्ट्रल बार संघ के अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, सी0पी0 सिंह , रानज सिंह व कासिमाबाद तहसील बार संघ से संजय तिवारी, विनोद सिंह , मुहम्मदाबाद तहसील से आलोक राय, सुभाष सिंह यादव, सीपी राय, कृष्ण नन्द राय, सिविल बार के संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेश सिंह,राम प्रताप यादव, विजय शंकर पाण्डेय, रघुपति यादव , चन्द्रबली राय, रणजीत सिंह आनंद शंकर कुशवाहा , संजय सिंह कुशवाहा , रामानंद गौतम , बबलू कुमार ,अजय , शशि ज्योति पाण्डेय,सुमित श्रीवास्तव,साधन चक्रवर्ती,अभिमन्यु उपाध्याय, आत्मा यादव, राजकुमार जायसवाल,विरेन्द्र कुमार पाण्डेय समता बिन्द, राजेन्द्र विक्रम सिंह, राजेश प्रताप सिंह, दयाशंकर यादव, धीरेन्द्र नाथ सिंह आदि ने विचार व्यक्त किया। सभा कि अध्यक्षता अध्यक्ष सुधाकर राय व संचालन महासचिव रतन लाल श्रीवास्तव ने किया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …