Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सावन माह में कांवडि़यों और तीर्थ यात्रियों को लेकर डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा, घाटों का किया निरीक्षण

सावन माह में कांवडि़यों और तीर्थ यात्रियों को लेकर डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा, घाटों का किया निरीक्षण

गाजीपुर। हिन्दुओं का पवित्र त्यौहार श्रावण मास प्रारम्भ हो रहा है। श्रावण मास मे काफी संख्या मे श्रद्धालु/कावड़ यात्रियों की भीड़-भाड़ एवं मुख्य मंदिरो पर जाने हेतु जलाभिषेक के लिए आवागमन होता है। जिस हेतु कावरियों द्वारा जल भर कर महाहर धाम तक जाने हेतु शान्तिपूर्ण, सकुशल सम्पन्न कराने के उद्वेश्य से जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने आज जनपद गाजीपुर के विभिन्न घाटो जिसमें स्टीमर घाट, ददरी घाट, चीतनाथ घाट, एवं महाहर धाम का स्थलीय निरीक्षण किया। ददरी घाट का निरीक्षण के दौरान जिला उन्होने कहा कि कावरियों को पानी भरने हेतु नाला पर अस्थायी पुल बनाने हेतु ई0ओ0 नगर पालिको को निर्देश दिया साथ ही बैरिंकेटिग, चेन्जिग रूम, शौचालय तथा लाईट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। तथा ग्रामीण क्षेत्रो में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बैरिकेटिंग, चेन्जिग रूम, लाईट की व्यवस्था के साथ सड़कों को गढ़ढा मुक्त करने का निर्देश दिया। कावर यात्रा के दौरान ध्वनि विस्तारण यंत्रो का तय समय सीमा के अन्तर्गत प्रयोग करने, शहर में भारी गाड़ियों का रूट डायवर्जन करने के सम्बन्ध पुलिस अधीक्षक ने अपने मातहतो के साथ चर्चा की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, उपजिलाधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी कासिमाबाद, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर, क्षेत्राधिकारी नगर एवं कासिमाबाद, अधि0अधि0 नगर पालिका/नगर पंचायत, खण्ड विकास अधिकारी मरदह तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारियो के साथ पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ बैडमिंटन प्रतियोगिता

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज 19 मई (रविवार) को प्रातः बैडमिंटन प्रतियोगिता का …