गाजीपुर। सनबीम स्कूल महाराजगंज गाजीपुर द्वारा रविवार को नगर स्थित लंका मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उम्मीद फाउण्डेशन की फाउण्डर माननीय सलोनी प्रिया जी थी। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि के स्वागत, दीप प्रज्ज्वलन तथा गणेश वन्दना के साथ किया गया। विद्यालय की अध्यापिका खूशबु पाण्डेय द्वारा श्रीमती सलोनी प्रिया के बारे में वहां उपस्थित सभी को बताया गया। तत्पश्चात् विद्यालय के चेयरमैन के0 पी0 सिंह, शोभा सिंह डायरेक्टर नवीन सिंह, प्रवीण सिंह, स्मिता सिंह तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी द्वारा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि को शाल तथा मोमेन्टो सम्मान में भेंट किया गया। उसके बाद विद्यालय के डायरेक्टर नवीन सिंह जी ने सबका अभिवादन करते हुए धन्यवाद प्रकट किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सलोनी प्रिया जी ने विषय पाॅजिटिव पैरेन्टिग के अन्तर्गत वहाॅ उपस्थित अभिभावकगण को एक संदेश देते हुए बताया कि बच्चें देश के उज्ज्वल भविष्य है। उन्होनें बताया कि बच्चों को माता-पिता द्वारा कैसे तैयार किया जाय जिससे कि उनका चतुर्मुखी विकास हो सके। आजकल के परिवेश में बच्चों का रहन सहन कैसा होना चाहिये पढ़ने का तरीका किस तरह का होना चाहिये जिससे कि बच्चों का स्किल डेवलपमेंट हो तथा उनका उत्तम विकास हो सके। उन्होनें कहा कि माता-पिता को बच्चों को आज के हिसाब से किस तरह से तैयार करना चाहिये जिससे कि उनके शिक्षा मे ही नही अपितु किसी भी क्षेत्र में अपने उद्देश्यों पर खरा उतरे और अपने साथ-साथ माता-पिता तथा देश का नाम रोशन करें। यह सब करने के लिए बच्चों को किस तरह से तैयार करना है इस बारे में माननीया द्वारा बताया गया। तत्पश्चात् विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना कुमारी द्वारा धन्यवाद प्रकट किया गया । अन्त में राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन किया गया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …