Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / आपातकाल के प्रथम कांग्रेसी बंदी हमारे पिता चंद्रशेखर सिंह थे- राज्‍यसभा सांसद नीरज शेखर

आपातकाल के प्रथम कांग्रेसी बंदी हमारे पिता चंद्रशेखर सिंह थे- राज्‍यसभा सांसद नीरज शेखर

गाजीपुर। आपात काल दिवस को भारतीय जनता पार्टी ने “काला दिवस” के रुप में मनाया। इस अवसर पर जनपद के लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित भी किया गया। आज रविवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में प्रतिवर्ष के भाति लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान में 25 जून 1975 को स्मरण करने हेतु  कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां लोकतंत्र रक्षकों का सम्मान कर उनके संस्मरण तथा आप बीती को सूना गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि झारखंड राज्य से लोकसभा चतरा के सांसद सुनील कुमार सिंह ने कहा कि आपातकाल काल लोकतंत्र के इतिहास में एक काला धब्बा है। जिसे तत्कालीन सरकार ने अपने बर्चस्व को प्रदर्शित करने के लिए लगाया था। और कहा कि आपातकाल काल के दौरान अभिव्यक्ति के स्वतंत्रता को आजाद भारत में परतंत्र करने कि दोषी कांग्रेस सरकार ने अखबारों तथा आकाशवाणी पर उस दौर मे पुरी तरह से प्रतिबंध लगाया था।आज से 48 वर्ष पुर्व के दौर को जो नहीं भुगता उसको नहीं सुना और जाना उसको यह अहसास नहीं हो सकता ।लेकिन आज हमारे सामने बड़ी संख्या में उपस्थित इन लोकतंत्र सेनानियों के संस्मरण  लोगों में बताने कि जरुरत है।और कहा कि 1977 मे आपातकाल के समाप्ति पर रायबरेली लोकसभा के परिणाम आने के बाद पहली बार गाना बजा “झूमका गिरा रे बरेली के बाजार में सांसद ने कहा हम अपनी आने वाली पिढ़ीयो को क्या देने वाले हैं यह हमारी राजनीति का मतलब है। इतिहास गवाह है परिवर्तन के वाहक समाज के सबसे कमजोर लोग होते हैं ।यह वही लोग होते हैं जो लगातार कष्ट झेलते हुए दूसरों के कष्ट को जानते हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया को यह एहसास कराया है कि देश की 140 करोड़ की आबादी एक साथ खड़ी है। उन्होंने लोकतंत्र सेनानियों की ओर मुखातिब होकर कहा आज भी आपकी आवश्यकता है आपकी प्रासंगिकता अभी समाप्त नहीं हुई है। आप लोगों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को सहयोग चाहिए लोकतंत्र के लड़ाई को मजबूती प्रदान करने के लिए। माननीय सांसद ने कहा हम आज काले दिन का संस्मरण कर रहे हैं ताकि आने वाली पीढ़ियां इस देश के क्रूर शासकों को भी जान सके कि जो आज देश के लोकतंत्र को खतरा बता रहे हैं उन लोगों के द्वारा क्या किया गया है। राज्यसभा सांसद विशिष्ट अतिथि नीरज शेखर ने कहा कि आपातकाल के प्रथम कांग्रेसी बंदी हमारे पिता चंद्रशेखर सिंह थे। जिन्होंने जयप्रकाश नारायण जी के गिरफ्तारी पर सवाल पूछे थे।उस समय हम लोग असहाय थे हमारी परेशानी को कोई पूछता नहीं था।किसी को यह अहसास भी उस समय नहीं था कि वह लोग बाहर भी निकलेंगे उस कष्टमय 19 माह का समय परिवार के लिए भी बहुत ही मुश्किल भरा था। भारत आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।यह विपक्षियों को बर्दाश्त नहीं हो पा रही है वह यह नहीं चाहते कि देश से गरीबी मिटे और देश विश्व शिखर पर स्थापित हो। जो सम्मान आज विश्व में भारत को मिल रहा है उससे पहले कभी नहीं मिला था। इस अवसर पर कार्यक्रम में लोकतंत्र रक्षक सेनानी कल्याण समिति के अध्यक्ष विजय शंकर चतुर्वेदी महामंत्री ओमप्रकाश अरुण, प्रेम सिंह सहित कई लोगों ने अपने संस्मरण को सुनाया। प्रेम सिंह ने संस्मरण के दौरान उस समय गाएं जाने वाले गीत को लयबद्ध गाकर भाव विभोर हो गए उनका गला रूंध गया। जिससे उपस्थित लोगों की आंखें भी नम हो गई। इस अवसर पर कार्यक्रम को भाजपा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, जिला प्रभारी अशोक मिश्रा, लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय,पुर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर राय ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जनसंघ के जमाने से संगठन की सेवा करते रहे बाल्मीकि सिंह को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानी योगेंद्र नाथ तिवारी, राजेंद्र राम, रामाधार यादव, चंद्रभान सिंह , पारसनाथ यादव, उदय प्रताप सिंह, रामनाथ यादव, सुदर्शन, ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव, रामवतार यादव, रमाशंकर सिंह चौहान, पारसनाथ दुबे, शिव नारायण गुप्ता, बासुदेव यादव, कांति देवी, ज्ञानती देवी, राम जी प्रसाद गुप्ता, जय श्री यादव, सदाशिव तिवारी ,दयाशंकर द्विवेदी आदि को सांसद द्वय तथा जिलाध्यक्ष, प्रभारी ने अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया। इसके अलावा कार्यक्रम में जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, प्रो शोभनाथ यादव, बृजनंदन सिंह, विनोद अग्रवाल,अच्छे लाल गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, सोमारू चौहान, हरेंदर यादव, मनोज बिंद, सुरेश बिंद, रासबिहारी राय, प्रमोद राय, सुनील गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …