Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सरकारी शिकंजा के खिलाफ लामबंद हुए विद्यालयों के प्रबंधक, कई बिंदुओं पर हुई चर्चा

सरकारी शिकंजा के खिलाफ लामबंद हुए विद्यालयों के प्रबंधक, कई बिंदुओं पर हुई चर्चा

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश समिति माध्यमिक प्रबंधक संगठन की एक आवश्यक पूर्व निर्धारित बैठक गाजीपुर जनपद के श्री मोतीलाल नेहरू इंटर कॉलेज बासुपुर गाजीपुर के प्रबंधक व प्रदेश अध्यक्ष विनोद पांडे के आवास स्वराज भवन के सभागार में विभिन्न जनपदों से आए हुए प्रबंधक बंधुओं के साथ एक सफल एवं आवश्यक बैठक संपादित हुई उस बैठक में शासन के द्वारा प्रबंधकों के अधिकारों को जिस तरह से योजनाबद्ध तरीके से क्षीण करते हुए सरकारी शिकंजा कसता जा रहा है उन सारे बिंदुओं पर चर्चा व मंथन का कार्य हुआ जिसमें दुर्गाशंकर मिश्रा सचिव उत्तर प्रदेश शासन के पत्र से सारे प्रबंधक बंधुओं को अवगत कराते हुए उसके आशय जोकि विद्यालय में पठन-पाठन से संबंधित प्रांगण के अतिरिक्त जो भी संपत्ति विद्यालय और विद्यालय सभा की है उस पर अपना नियंत्रण करते हुए जिलाधिकारी की अध्यक्षता और जिला विद्यालय निरीक्षक वह महामंत्री बनाते हुए समस्त संपत्तियों से संबंधित आ गए अपने नियंत्रण में लेने के लिए शासनादेश जारी करते हुए पत्र निर्गत किया है इसका प्रबंधक बंधुओं की तरफ से संगठन के माध्यम से यदि पुरजोर विरोध नहीं होगा तो संस्थाएं प्रबंध तंत्र के सिस्टम से बाहर होकर के सरकारी व्यवस्था के अंतर्गत संचालित होने लगेंगे इसके विषय में शिक्षा विभाग के उच्च पद पदआसीन हो करके अभी-अभी सेवानिवृत्त होने के पश्चात दुल्लापुर इंटर कॉलेज के प्रबंधक पद पर चयनित प्रबंधक श्री चंद्र जीत सिंह यादव जीने अपने संबोधन में प्रबंधकों को अवगत कराया यह पत्र नियमों के विपरीत है एवं या प्रबंध तंत्र के ऊपर एक सोची समझी योजना का  एक कुत्सित प्रयास है इसके माध्यम से संस्था के इंच  भूमि पर सरकारी नियंत्रण का शिकंजा कसने का यह एक जाल है इसके विरोध में संगठन के तरफ से एक ज्ञापन शासन को प्रस्तुत किया जाए उसका जवाब आने या ना आने के उपरांत माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में रिट याचिका दाखिल कर न्याय पाने के लिए तत्पर होना पड़ेगा इसके लिए सभी प्रबंधकों को एकजुट होकर के संगठन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना पड़ेगा अन्यथा इसका परिणाम बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण होगा। अलंकार योजना के संबंध में चर्चा करते समय यह बात सामने आई कि प्रबंध तंत्र को इसमें शामिल होने की कोई आवश्यकता नहीं है सरकारी कमेटी द्वारा 1 ईट भी विद्यालय में यदि लगा दी गई तो वह अपना नियंत्रण पूर्ण रूप से काबिज कर लेंगे संस्थाएं देखती रह जाएंगी अतः इस योजना पर किसी भी प्रबंधक को सहमत प्रदान करने की आवश्यकता नहीं है यह बातें नवली इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री दिनेश चंद्र पांडे जी ने अपने उद्बोधन में प्रबंधकों को अवगत कराया। गाजीपुर जनपद के जिला इकाई के जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार राय जीके इस्तीफा पर चर्चा करते हुए उनका इस्तीफा स्वीकार किया गया साथ ही साथ गाजीपुर जनपद की इकाई का विघटन करते हुए नए जिलाध्यक्ष के रूप में श्री कृष्ण कांत राय प्रबंधक खड़िया को मनोनीत किया गया एवं जिम्मेदारी प्रदान की गई कि पूरे संगठन को तहसील बार बैठक करके समस्त पदों को पूरीत कर लिया जाएl व संगठन जनपद के प्रबंधकों की समस्याओं के निवारण के लिए संगठन की सेवाएं प्रमुखता से प्रदान की जाएं समस्याओं के समाधान में सदैव तत्पर रहें| श्री अनिल कुमार सिंह प्रबंधक लहुआ आजमगढ़ के द्वारा अपने संबोधन में प्रबंध की समस्याओं के निवारण के लिए पूरे प्रदेश के प्रबंधकों को एकजुटता बनाए रखने में और संगठन को मजबूत करने में तत्परता बरतनी पड़ेगी तभी प्रबंध की समस्याओं का निवारण संभव हो सकेगा| बैठक में जनपद मऊ आजमगढ़ चंदौली मिर्जापुर वह गाजीपुर के प्रबंधकों ने प्रमुखता से सौभाग्य ताकि इसमें गाजीपुर से रविकांत राय हनुमान सिंह यादव रामवृक्ष यादव अमित कुमार सिंह सनत कुमार पांडे विनीत सिंह सभाजीत यादव अजय सहाय चंदन सिंह यादव अशोक यादव पंकज सिंह पंकज राय सुशील सिंह दिनेश चंद्र पांडे पशुपति पांडे भोला पांडे राम बहादुर है विवेक कुमार सिंह चंदौली आनंद कृष्णन सिंह मऊ संजय मिश्रा आजमगढ़ अनिल सिंह लहुआ आजमगढ़ डॉक्टर जसवंत सिंह मिर्जापुर से सभा का संचालन प्रमोद कुमार सिंह प्रदेश महामंत्री ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विनोद पांडे ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

कृषि विज्ञान केंद्र आंकुशपुर गाजीपुर में मशीनो के मरम्‍मत व रख-रखाव के लिए पांच दिन का प्रशिक्षण शुरू

गाजीपुर। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित एवं भारतीय कृषि …